शासनादेश का उल्लंघन किया तो होगी सख्त कार्रवाई

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विद्यालयों के लिए कड़े आदेश जारी किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:20 PM (IST)
शासनादेश का उल्लंघन किया तो होगी सख्त कार्रवाई
शासनादेश का उल्लंघन किया तो होगी सख्त कार्रवाई

जासं, गाजियाबाद : अपर मुख्य सचिव ने चार जुलाई को जारी किए आदेश का कोई स्कूल उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ मंडल ने कड़े आदेश जारी किए हैं। ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन की ओर से संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ मंडल से स्कूलों द्वारा शासनादेश के उल्लंघन की शिकायत की थी। एसोसिएशन महासचिव सचिन सोनी ने बताया कि शासनादेश का अनुपालन करते हुए अभिभावक स्कूलों को फीस जमा न करने का आर्थिक कारण बताते हुए पत्र देते हैं तो विद्यालयों की ओर से उसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है। लगातार बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं बाधित की जा रही है। परीक्षा परिणाम उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। इसकी शिकायत एसोसिएशन की ओर से संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ मंडल से की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विद्यालयों के लिए कड़े आदेश जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी