सजना है मुझे सजना के लिए..

जागरण संवाददाता गाजियाबाद सुहागिनों के त्योहार करवाचौथ को लेकर एक दिन पहले महिलाओं ने मेहंदी लगवाई और अन्य तैयारियां की। नवविवाहिताओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों में भी त्योहार को लेकर काफी उत्साह है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:44 PM (IST)
सजना है मुझे सजना के लिए..
सजना है मुझे सजना के लिए..

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सुहागिनों के त्योहार करवाचौथ को लेकर एक दिन पहले महिलाओं ने मेहंदी लगवाई और अन्य तैयारियां की। नवविवाहिताओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों में भी त्योहार को लेकर काफी उत्साह है। कोरोना की वजह से पिछले साल त्योहार घर पर रहकर मनाया गया था। महिलाएं सामूहिक रूप से कथा भी नहीं सुन सकी थीं और न ही बाजार में खास खरीदारी कर सकी थीं। इस साल कोविड से राहत से महिलाओं ने जहां एक दिन पहले जमकर खरीदारी की, वहीं त्योहार के दिन साथ मिलकर महिलाएं कथा सुनेंगी। किसी ने इस साल पहली बार करवाचौथ का व्रत किया है, तो कोई पिछले 50 साल से पति के लिए व्रत रख रही हैं। सभी में सुहागिनें त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं। 29वें व्रत पर पहनेंगी पति से गिफ्ट में मिली साड़ी : पटेल-1 नगर की रहने वाली संगीता बंसल ने बताया कि उनकी शादी को 29 साल हो चुके हैं। वह तभी से अपने पति सोहन लाल बंसल की लंबी आयु की कामना करते हुए पिछले 29 साल से करवाचौथ का निर्जला व्रत रखती हैं। त्योहार से एक दिन पहले पति के नाम की मेहंदी लगाई है और पति की गिफ्ट की हुई साड़ी तैयार करा ली है। अब त्योहार पर सुबह पूजा-अर्चना कर निर्जला व्रत रखेंगी। पिछले साल कोविड की वजह से सामूहिक रूप से कथा भी नहीं सुन सकीं थी। इस साल कोविड से राहत है, तो अच्छे से व्रत रखेंगी। 49 साल से रखती हैं निर्जला व्रत : शास्त्री नगर की रहने वाली रंजना भार्गव ने बताया कि उनकी शादी को 50 साल होने वाले हैं। 49वां करवाचौथ का व्रत है इस साल। वह शुरुआत से ही अपने पति विनोद भार्गव के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। रंजना भार्गव ने बताया कि त्योहार पर तो बाजार में काफी ज्यादा भीड़ रहती है। इसकी वजह से उनके पति ने पहले ही त्योहार के लिए खरीदारी करा दी थी। पति विनोद भार्गव ने उन्हें गिफ्ट में साड़ी और गाउन दिया हैं। जिसे वह व्रत के दिन पहनेंगी। एक दिन पहले ही मेहंदी भी लगवा ली है। त्योहार से पहले ही पूरी तैयारी कर ली है। इस साल भी कोविड से बचाव का पूरा ध्यान रखेंगे।

chat bot
आपका साथी