जब रिपोर्ट ही नहीं होगी दर्ज तो कैसे पकड़े जाएंगे चोर

अवनीश मिश्र साहिबाबाद ट्रांस हिडन में लगातार चोरियां हो रही हैं। उन पर अंकुश लगाने म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:58 PM (IST)
जब रिपोर्ट ही नहीं होगी दर्ज तो कैसे पकड़े जाएंगे चोर
जब रिपोर्ट ही नहीं होगी दर्ज तो कैसे पकड़े जाएंगे चोर

अवनीश मिश्र, साहिबाबाद : ट्रांस हिडन में लगातार चोरियां हो रही हैं। उन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। आलम यह है कि थानों से चोरियों की तहरीर ही गायब कर दी जाती हैं। ऐसे में सवाल है कि जब रिपोर्ट ही नहीं दर्ज होगी तो चोर कैसे पकड़े जाएंगे? चोर नहीं पकड़े जाएंगे तो चोरियों पर अंकुश भी नहीं लगेगा। जब थानों से गायब हुईं तहरीर : आंकड़ों की बात करें तो चोरी की तहरीर थानों से गायब हो जाती हैं। पीड़ित जब लगातार चक्कर काटता है। उच्चाधिकारियों से शिकायत करता है तो नई तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज होती है। बानगी के रूप में बात करें तो कौशांबी थाना क्षेत्र के भोवापुर में रहने वाले सौराज के यहां 11 अगस्त की रात लाखों रुपये की चोरी हुई। आरोप है कि पुलिस ने 15 से अधिक बार चक्कर कटवाया। बाद में कहा कि तहरीर खो गई है। दूसरी तहरीर लेकर 12 दिन बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की। वहीं, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा सेक्टर-13 में रोहित आनंद सिंह के यहां 23 अगस्त की रात चोरी हुई। उन्होंने 24 अगस्त को थाने में तहरीर दी। पुलिस उन्हें टहलाती रही। मामला पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र तक पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने बताया कि थाने से तहरीर खो गई है। 18 सितंबर को दूसरी तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की।

--------

नहीं दर्ज की रिपोर्ट : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा सेक्टर-एक में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े निवेश कंपनी के प्रबंधक राहुल राय के यहां करीब तीन लाख रुपये की चोरी हुई। पुलिस ने मामले में अब तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की। वहीं, न्याय खंड-एक में 16 सितंबर की रात हुई नवीन कुमार के यहां चोरी में भी रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई।

----------

शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाती है। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो जांच की जाएगी।

- ज्ञानेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय, गाजियाबाद।

chat bot
आपका साथी