आवास विकास परिषद के इंजीनियरों ने जताया विरोध

जागरण संवाददाता वसुंधरा आवास विकास परिषद के वसुंधरा स्थित कार्यालय में अभियंताओं ने अपनी म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:24 PM (IST)
आवास विकास परिषद के इंजीनियरों ने जताया विरोध
आवास विकास परिषद के इंजीनियरों ने जताया विरोध

जागरण संवाददाता, वसुंधरा: आवास विकास परिषद के वसुंधरा स्थित कार्यालय में अभियंताओं ने अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को काली पट्टी लगाकर विरोध जताया। अभियंताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो दस जुलाई के बाद कोई भी रिपोर्ट मुख्यालय को नहीं भेजी जाएगी।

परिषद के सभी इंजीनियर बृहस्पतिवार को मंडल कार्यालय पर एकत्रित हुए। उन्होंने काली पट्टी लगाकर विरोध जताया। इंजीनियर्स एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि परिषद में बीते आठ वर्षो से सहायक और अवर अभियंताओं की भर्ती नहीं की गई है। इससे काम करने के लिए लोग ही नहीं हैं। सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं के 90 में से 60 पद रिक्त हैं। अवर अभियंताओं के 300 पद रिक्त हैं। साथ ही ग्रेच्युटी की बढ़ी सीमा का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। इन मांगों को लेकर अभियंताओं का विरोध जारी रहेगा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता नरसिंह प्रसाद, सुमित कुमार, मनीष कुमार पाठक, राजेश रंजन समेत अन्य इंजीनियर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी