नहीं माने होम क्वारंटाइन के निर्देश, रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी इंदिरापुरम शहर के सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:04 PM (IST)
नहीं माने होम क्वारंटाइन के निर्देश, रिपोर्ट दर्ज
नहीं माने होम क्वारंटाइन के निर्देश, रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी, इंदिरापुरम : शहर के सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर डॉक्टरों ने उसे होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए। लेकिन व्यक्ति द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया गया। मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा जानबूझकर संक्रमण फैलाने के आरोप में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

शहर की सोसायटी निवासी एक व्यक्ति की कुछ समय से तबियत खराब थी। उनकी कोरोना जांच कराई गई। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए थे। साथ ही उसे फोन पर डाक्टरों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए थे। दो दिन कोरोना संक्रमित का मोबाइल बंद मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोसायटी में संपर्क किया। जहां उन्हें जानकारी मिली कि वह घर में मौजूद नहीं है। मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी जेके मिश्रा ने व्यक्ति पर जानबूझकर कोरोना फैलाने के आरोप में उसके खिलाफ इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि व्यक्ति की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ संबंधित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी