हेलो..रीति लता की क्या अस्पताल से छुट्टी हो गई..

जागरण संवाददाता गाजियाबाद हेलो..मैं सीएमओ कार्यालय से डा.रचना बोल रहीं हूं। रीति लता क्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:10 PM (IST)
हेलो..रीति लता की क्या अस्पताल से छुट्टी हो गई..
हेलो..रीति लता की क्या अस्पताल से छुट्टी हो गई..

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : हेलो..मैं सीएमओ कार्यालय से डा.रचना बोल रहीं हूं। रीति लता क्या अब ठीक हैं। क्या उनकी अस्पताल से छुट्टी हो गई है..। फोन पर ये बातें सुनकर दूसरी तरफ से जवाब मिला, जी नहीं। रीति लता अब जीवित नहीं हैं। डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की गंभीरता को आसानी से समझा जा सकता है। उसे ये तक पता नहीं, जिसे उसने डेंगू पीड़ित के रूप में दर्ज किया, उसकी तीन दिन पहले मौत हो चुकी है।

दरअसल, जे ब्लाक संजयनगर निवासी राजेश की पत्नी रीति लता की डेंगू से तीन दिन पहले मौत हो चुकी है। सोमवार को विभाग की टीम कार्यालय में बैठकर प्रकरण की पड़ताल कर रही थी। मृतका के देवर दिनेश ने बताया कि लैब से अंकुर की काल आई कि रीति लता डेंगू पाजिटिव है। उनकी स्थिति अब कैसी है। आश्चर्य ये कि मेवला भट्टी की ग्राम प्रधान व संजयनगर की उक्त महिला की डेंगू से मौत होने के चार दिन बाद भी सीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी और जिला सर्विलांस अधिकारी उनके घर जायजा लेने तक नहीं पहुंचे हैं। नौ साल के बच्चे समेत 15 नए मरीज मिले : सोमवार को नौ साल के बच्चे समेत डेंगू के 15 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कुल संख्या 277 पर पहुंच गई है। सर्वे में विभाग को संयुक्त अस्पताल परिसर में पांच जगह डेंगू का लार्वा मिला है। इन क्षेत्रों में मिले डेंगू के नए मरीज : राहुल विहार विजयनगर, वेब सिटी, झंडापुर, प्रतापविहार, ईदगाह रोड कैला भट्टा, कमला नेहरूनगर, गोविदपुरम, आरके पुरम गोविदपुरम, रईसपुर, दौलतपुरा, विद्या विहार, राजनगर एक्स्टेंशन, अतरौली, खरजीवनपुर मुरादनगर, एमएमजी अस्पताल। वर्जन..

नोडल अधिकारियों को डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में रोज स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही करने वालों पर सख्ती कर दी गई है। कुछ लापरवाह स्टाफ को चिह्नित करते हुए वेतन रोकने की तैयारी की जा रही है।

-डा. भवतोष शंखधर, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी