आज सुबह 11 बजे तक भारी वाहन नहीं जा सकेंगे दिल्ली

जागरण संवाददाता साहिबाबाद स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला दिल्ली में होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:08 AM (IST)
आज सुबह 11 बजे तक भारी वाहन नहीं जा सकेंगे दिल्ली
आज सुबह 11 बजे तक भारी वाहन नहीं जा सकेंगे दिल्ली

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला दिल्ली में होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर बुधवार रात 12 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे भारी वाहन गाजियाबाद की सीमा से दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। हल्के वाहन पूर्व की भांति आवाजाही कर सकेंगे।

यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद में रूट डायवर्जन किया गया है। बृहस्पतिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। इस कारण बुधवार रात 12 से बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक गाजियाबाद की सीमा से दिल्ली में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शनिवार को मुख्य कार्यक्रम है। इस कारण शुक्रवार रात 11 से शनिवार सुबह 11 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यूपी गेट से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को मोहन नगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। सीमापुरी अप्सरा बार्डर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को मोहन नगर से डायवर्ट कर दिया जाएगा। भोपुरा सीमा से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा। लोनी से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को बागपत की ओर डायवर्ट किया जाएगा। सुरक्षा बढ़ी: स्वतंत्रता दिवस को लेकर ट्रांस हिडन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली की सीमाओं पर अधिक चौकसी है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया है कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।

chat bot
आपका साथी