गले में लटका मास्क, फासले से बनाई दूरी

मदन पांचाल गाजियाबाद कोरोना वैक्सीन आने के साथ ही खूब लापरवाही बरती जा रही है। दवाई के सा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:47 PM (IST)
गले में लटका मास्क, फासले से बनाई दूरी
गले में लटका मास्क, फासले से बनाई दूरी

मदन पांचाल, गाजियाबाद : कोरोना वैक्सीन आने के साथ ही खूब लापरवाही बरती जा रही है। दवाई के साथ ढिलाई ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का तनाव बढ़ा दिया है। बाजार में लोग खुला घूम रहे हैं। सैनिटाइजर तो दूर मास्क लगाना भूल गए हैं। अस्पतालों में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। सरकारी कार्यालयों के साथ ही बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर खूब भीड़ लग रही है। प्रशासनिक अफसरों की सख्ती खत्म हो गई है। सौ लोगों की जगह एक हजार लोगों को समारोहों में दावत पर बुलाया जा रहा है। पांच राज्यों में संक्रमण के केस बढ़ने के बावजूद लोग लापरवाह हो चले हैं। बुखार होने पर जांच की जगह खुद ही मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर काम चला रहे हैं। ----

एक साल में 26,740 लोग हुए संक्रमित

फरवरी 2020 में कोरोना की आहट पर ट्रैवल हिस्ट्री के 177 लोगों को ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग जुट गया था। अब तक 26,740 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 26,576 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक चालीस लाख की आबादी वाले जिले के सवा आठ लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

---- जिला अस्पताल में लंबी लाइन शुरू

जिला एमएमजी अस्पताल, संयुक्त अस्पताल और महिला अस्पताल में मरीजों की रोज लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं। शारीरिक दूरी का पालन न तो मरीज कर रहे हैं और न ही चिकित्सकों को इसकी परवाह है। मरीज भी मुंह पर मास्क लगाकर नहीं पहुंच रहे हैं। कोरोना जांच बूथों पर भी लापरवाही बरती जा रही है। ----

कोरोना हेल्प डेस्क से कर्मचारी गायब

नगर निगम के सिटी जोन कार्यालय में लगी कोरोना हेल्प डेस्क से कर्मचारी गायब है। जोनल कार्यालय में अफसर एवं कर्मचारी बिना मास्क लगाए ही काम निपटा रहे हैं। सैनिटाइजर तो दूर अब कर्मचारी हाथ धोना भी भूल गए हैं। ----

लापरवाही ठीक नहीं है। कोरोना खत्म नहीं हुआ है। मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य है। अभियान चलाकर कार्रवाई तेज की जाएगी। टीकाकरण को लेकर भी लोग पीछे भाग रहे हैं। वैक्सीन असरदार एवं सुरक्षित है।

- डॉ. एनके गुप्ता, सीएमओ

chat bot
आपका साथी