हाईवे पर लगा जाम, लोग हुए परेशान

लीड संवाद सहयोगी मोदीनगर दिल्ली-मेरठ हाईवे किनारे चल रहे सीवरेज पाइपलाइन कार्य और ए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 07:33 PM (IST)
हाईवे पर लगा जाम, लोग हुए परेशान
हाईवे पर लगा जाम, लोग हुए परेशान

लीड

संवाद सहयोगी, मोदीनगर:

दिल्ली-मेरठ हाईवे किनारे चल रहे सीवरेज पाइपलाइन कार्य और एकाएक वाहनों का दबाव बढ़ने से सोमवार को हाईवे पर भीषण जाम लग गया। मिनटों की दूरी को तय करने में घंटों का समय लग गया। भीषण गर्मी से जाम में खड़े लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि पुलिसकर्मी यातायात को सुचारू कराने के लिए प्रत्येक कट पर खड़े रहे। दूसरी दिशा में आ रहे वाहनों को सख्ती कर वापस भेजा गया।

सीवरेज पाइपलाइन कार्य के चलते हाईवे किनारे गड्ढे खोदे गए हैं। इसके साथ ही बड़े-बड़े पाइप भी सड़क किनारे ही रखे हुए हैं। मलबा और अन्य मशीनरी भी कर्मियों ने दूर तक फैला दी है। जिसके चलते सड़क पर वाहन चलने के लिए जगह कम हो गई है। यही कारण रहा कि सोमवार को दिन निकलते ही वाहनों की रफ्तार कम होने लगी। देखते ही देखते भयंकर जाम लग गया। मेरठ से आने वाले वाहनों की कतार मंडी गेट से लेकर सौंदा कट तक पहुंच गई। दूसरी तरफ गाजियाबाद से आने वाले वाहनों की कतार बस स्टैंड से लेकर तेल मिल गेट तक पहुंच गई। हालात थे कि सड़क पर पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं बची थी। राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। जाम में फंसे लोग सिस्टम को कोसते नजर आए। तेज धूप से तिलमिला रहे लोगों के लिए जाम मुसीबत का सबब बन गया। करीब तीन घंटे तक लोग जाम में ही फंसे रहे। हालांकि पुलिसकर्मी भी प्रत्येक कट पर तैनात रहे। जाम खुलवाने के लिए प्रयास करते रहे। यातायात सुचारू करवाने के लिए पुलिस कर्मियों ने मंडी गेट के सामने कट को भी बंद कर दिया। इस बारे में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण जाम की स्थिति बन गई थी। सूचना पर तत्काल पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। कुछ ही देर बाद यातायात को सुचारू करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी