ट्रक खराब होने के कारण मसूरी में हाइवे पर भीषण जाम

संवाद सहयोगी मसूरी मसूरी थाना क्षेत्र के एनएच-9 पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास ए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:35 PM (IST)
ट्रक खराब होने के कारण मसूरी में हाइवे पर भीषण जाम
ट्रक खराब होने के कारण मसूरी में हाइवे पर भीषण जाम

संवाद सहयोगी, मसूरी : मसूरी थाना क्षेत्र के एनएच-9 पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास एक ट्रक का टायर फटने के कारण ट्रक सड़क के बीचोबीच खड़ा हो गया। इसके चलते वाहनों की आवाजाही रुक गई और भीषण जाम लग गया। कुछ ही देर में हालत यह हुई कि वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार हाइवे पर लग गई। भीषण गर्मी के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस व यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हाईवे से हटवाया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका। इस दौरान करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा।

मसूरी में एनएच-9 से 22 टायरा एक ट्रक सुबह करीब नौ बजे ईस्टर्न पेरिफेरल की तरफ जा रहा था। चालक जब ट्रक को पेरिफेरल पर चढ़ाने का प्रयास कर रहा था तो ट्रक सही से नहीं मुड़ पाया। चालक ने ट्रक पीछे किया तो अधिक वजन के कारण पहिया फट गया और ट्रक तिरछा होकर हाइवे पर खड़ा हो गया। इस कारण हापुड़ की तरफ जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर मौके पर यातायात व मसूरी पुलिस पहुंची और ट्रक को हटवाकर जाम खुलवाने के प्रयास शुरू किए। कई घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें कामयाबी मिल सकी। मजबूरी में वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी