कोरोना को खत्म करने के लिए लगवाएं टीका: हरदीप सिंह पुरी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद भारत सरकार के नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:53 PM (IST)
कोरोना को खत्म करने के लिए लगवाएं टीका: हरदीप सिंह पुरी
कोरोना को खत्म करने के लिए लगवाएं टीका: हरदीप सिंह पुरी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: भारत सरकार के नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोविड-19 विरोधी टीका लगवाया। अस्पताल की टीम ने नियमों के अनुसार केंद्रीय मंत्री का टीकाकरण किया। हरदीप सिंह पुरी ने टीका लगवाने के बाद विक्ट्री का साइन भी बनाया।

केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल में टीका लगवाने आए लोगों का अभिवादन भी किया। उन्होंने कहा कि वी-फार-विक्ट्री एंड वी-फार-वैक्सीन। अब जरूरत है कि पूरा देश कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए किए जा रहे इस हवन में अपनी आहूति डाले। अभी वरिष्ठ नागरिक व बीमार लोगों का टीकाकरण हो रहा है, आने वाले समय में सभी को टीका लगवाकर देश को कोरोना मुक्त बनाने का प्रयास करना है। उन्होंने अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. पीएन अरोड़ा को बधाई दी और कहा कि शुरुआती दौर में ही कोरोना का टीकाकरण नियमों के अनुसार और व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। इस दौरान अस्पताल के सीओओ डॉ. सुनील डागर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। टीका लगवाने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। कोविन एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाकर सभी लोग टीका लगवा सकते हैं। इस दौरान डॉ. रूबी बंसल और गौरव पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी