सीबीएसई 10वीं के शानदार नतीजे पाकर खिले चेहरे

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले के विभिन्न स्कूलों का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:37 PM (IST)
सीबीएसई 10वीं के शानदार नतीजे पाकर खिले चेहरे
सीबीएसई 10वीं के शानदार नतीजे पाकर खिले चेहरे

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले के विभिन्न स्कूलों का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित 10वीं का परिणाम शानदार रहा। गाजियाबाद के अलावा साहिबाबाद और मोदीनगर स्कूलों के कई छात्र-छात्राओं ने 99.8 फीसद अंक हासिल करते हुए नाम रोशन किया। परिणाम देख स्कूलों में पहुंचे छात्र-छात्राओं के बीच इस उपलब्धि पर जश्न का माहौल रहा।

सीबीएसई 10वीं के परिणाम मंगलवार दोपहर को घोषित किए गए। परीक्षा में सर्वाधिक 99.98 अंक हासिल करने वालों में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया। जिले में 24 हजार से ज्यादा छात्र छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें कुल 98.74 फीसद सफल रहे। इनमें छात्राओं का प्रतिशत छात्रों के मुकाबले अधिक रहा। उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 99.06 और छात्रों का 98.5 फीसद रहा। अधिकांश स्कूलों की टापर सूची में छात्राएं ही शामिल रहीं। इनमें गाजियाबाद की द गुरुकुल स्कूल की छात्रा विदुषी शर्मा व तनीषी आहूजा, डीपीएसजी इंटरनेशनल की अदित्री, सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल की छात्रा रौनक गुप्ता और दयावती मोदी पब्लिक स्कूल मोदीनगर की छात्रा वंशिका ने 99.8 फीसद अंक हासिल किए। नतीजे आने के बाद स्कूलों में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को उपलब्धि पर बधाई दी। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के आसमी बसाक व काव्य देसवाल ने 99.8 फीसद अंक हासिल किए। 10वीं में 99.8 फीसद अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं

छात्र-छात्राएं ---------- स्कूल

विदुषी शर्मा - द गुरुकुल स्कूल गाजियाबाद

तनीषी आहूजा - द गुरुकुल स्कूल गाजियाबाद

अदित्री --------- डीपीएसजी इंटरनेशनल डासना

वंश रैना ---- डीपीएस साहिबाबाद

केतन श्रीवास्तव --- डीपीएसजी वसुंधरा

रौनक गुप्ता ----- सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल

वंशिका -------- दयावती मोदी पब्लिक स्कूल मोदीनगर

आसमी बसाक - सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल

काव्य देसवाल - सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल

नोट : स्कूलों से मिले नतीजों के आधार पर हैं।

-----------------

श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय का नतीजा शत-प्रतिशत

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें रिया राणा के 98.3, अंशिका चोपड़ा 97, रिया तिवारी 96.8, नेहा कामत 96.2, सलोनी कौशिक व आयुषी कावत 96, आकांशा सिंह व लावण्य 95.8, निकिता मौर्य 95.5, श्रेया भारद्वाज 94.8, ज्ञानवी पांडे 94.7, तान्या प्रभाकर 94.5 फीसद अंक हासिल किए।

-----------------

जिले भर का लेखा-जोखा

परीक्षा में शामिल : छात्राएं : 9812, छात्र : 14652, कुल : 24464

उत्तीर्ण छात्राएं : 9720, उत्तीर्ण छात्र : 14432, कुल : 24152

उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत : 99.06, उत्तीर्ण छात्र - 98.5 फीसद, कुल : 98.72 प्रतिशत।

chat bot
आपका साथी