कार बेचने के नाम पर साढे चार लाख रुपये ठगे

जासं गाजियाबाद सिहानी गेट थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र ने एक व्यक्ति से गाड़ी बेचने के नाम पर साढ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:04 PM (IST)
कार बेचने के नाम पर साढे चार लाख रुपये ठगे
कार बेचने के नाम पर साढे चार लाख रुपये ठगे

जासं, गाजियाबाद : सिहानी गेट थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र ने एक व्यक्ति से गाड़ी बेचने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए। इन्होंने न तो कार दी और न ही पैसे वापस कर रहे हैं। पीड़ित के पैसे वापस मांगने पर आरोपित धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित ने आरोपित पिता पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कैला भट्ठा निवासी साजिद का आरोप है कि उन्हें एक पुरानी गाड़ी खरीदनी थी, जिसके लिये उन्होंने अपने जानने वाले नदीम व सलीम निवासी नेहरू नगर से संपर्क किया। ये लोग पुरानी गाड़ियों की खरीद व बिक्री करते हैं। आरोपितों ने एक स्कार्पियो गाड़ी के फोटो भेजे और इसे दिलवाने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये ले लिए। दो माह तक आरोपितों ने गाड़ी नहीं दी। इसके बाद पीड़ित ने अपने पैसे मांगने शुरु किए तो आरोपितों ने फर्जी बैंक स्लीप व अन्य फर्जी कागजात भेजकर कहा कि हमने तुम्हारे खाते में पैसे डाल दिए हैं। जबकि खाते में कोई पैसा नहीं आया। आरोप है कि पिता-पुत्र पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में पीड़ित ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी