शासन ने क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की तिथि 22 जून तक बढ़ाई

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में खाद्य एवं विपणन विभाग व यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन लि. (

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:02 PM (IST)
शासन ने क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की तिथि 22 जून तक बढ़ाई
शासन ने क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की तिथि 22 जून तक बढ़ाई

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले में खाद्य एवं विपणन विभाग व यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन लि. (पीसीएफ) के पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से शासन ने गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 15 जून से बढ़ाकर 22 जून कर दी है।

गेहूं खरीद योजना के तहत एक अप्रैल 2021 से जिले के खाद्य एवं विपणन विभाग के छह व पीसीएफ के नौ क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं की खरीद हो रही है। कोरोना संकटकाल में जिले को गेहूं खरीद का इस बार कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया था। वर्ष 2018 में किसानों से 71.92 टन गेहूं की खरीद की गई थी। गत वर्ष 2020 में गेहूं खरीद का 7500 टन लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके सापेक्ष 3578 टन ही गेहूं खरीद हो सकी थी। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक सभी 15 क्रय केंद्रों पर एक अप्रैल से 14 जून तक कुल 4305 किसानों ने 14,156.80 टन गेहूं की बिक्री की। इनमें खाद्य विभाग के छह क्रय केंद्रों पर 1659 किसान 5660.65 टन और पीसीफ के नौ क्रय केंद्रों पर 2646 किसान 8496.15 टन गेहूं बिक्री के लिए लाए। उक्त जानकारी देते हुए खाद्य एवं विपणन अधिकारी रोली सिंह ने बताया कि अधिकांश किसानों को गेहूं खरीद का पैसा उनके खातों में भेजा जा चुका है। अभी किसानों के पास काफी गेहूं है इस कारण शासन ने सभी क्रय केंद्रों को 22 जून तक खोलने का आदेश जारी किया है।

chat bot
आपका साथी