देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा गाजियाबाद

जागरण संवाददाता गाजियाबाद प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:25 PM (IST)
देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा गाजियाबाद
देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा गाजियाबाद

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने का कोई असर नहीं दिख रहा है। शनिवार को गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। गाजियाबाद का एक्यूआइ 343 दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर रहे ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ 336 रहा। शनिवार सुबह से लेकर देर शाम तक आकाश में धुंध छाई रही। धुंध के कारण सूर्यदेव के दर्शन ठीक से नहीं हुए।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने ग्रेप लागू होने से पहले ही जिले में 10 हाट स्पाट चिह्नित किए थे। टूटी सड़कें, धूल उड़ने, जाम, निर्माण कार्य, कूड़ा जलाने, औद्योगिक इकाइयों से होने वाले प्रदूषण के आधार पर हाट स्पाट चिह्नित किए गए थे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की ओर से एक सप्ताह पहले 18 विभागों को नोटिस जारी कर प्रदूषण की रोकथाम के लिए काम करने का निर्देश दिया था। नगर निगम को मशीनों की मदद से सड़कों से धूल की सफाई कराने, धूल न उड़े इसके लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया था लेकिन इस निर्देश का गंभीरता से पालन नहीं किया गया। शनिवार सुबह धुंध के कारण सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को बिना मास्क के सांस लेने में दिक्कत हुई। सीआइएसएफ रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग-58, जीटी रोड, दिल्ली वजीराबाद रोड, लोनी भोपुरा रोड, दिल्ली-सहारनपुर रोड समेत साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट- चार, बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र समेत अन्य इलाकों की सड़कों पर धूल उड़ती दिखी।।सड़कों की मशीन से सफाई नहीं हुई है। पानी का छिड़काव नहीं हुआ। इससे सड़कों पर लगातार धूल उड़ती रही। नगर निगम, जीडीए व संबंधित विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई।

------

लगातार सड़कों पर छिड़काव करवाया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्र में टैंकर लगाए गए हैं। पेड़ों की धुलाई की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी।- सोमेंद्र तोमर, अवर अभियंता नगर निगम जलकल विभाग

---------------------

प्रदूषण रोकथाम के संबंध में सभी विभागों को नोटिस जारी किया जा चुका है। लगातार प्रदूषण फैलाने वाले लोगों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।- उत्सव शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

---------

पांच साल में 15 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर :

वर्ष -एक्यूआइ

2021- 343

2020 -327

2019 -308

2018 -264

2017 -446

नोट : प्रदूषण के आंकड़े वसुंधरा स्टेशन के हैं।

-------

देश के प्रमुख प्रदूषित शहर शहर : एक्यूआइ

गाजियाबाद : 343

ग्रेटर नोएडा : 336

करनाल : 316

करनाल : 322

मानेसर : 312

गुरुग्राम : 307

नोएडा : 305

बुलंदशहर : 302

chat bot
आपका साथी