वैक्सीन लगवाएं और विदेश जाएं : डॉ. प्रियंका

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले के लोगों को अब विदेश जाने में वैक्सीनेशन को लेकर कोई पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:17 PM (IST)
वैक्सीन लगवाएं और विदेश जाएं : डॉ. प्रियंका
वैक्सीन लगवाएं और विदेश जाएं : डॉ. प्रियंका

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले के लोगों को अब विदेश जाने में वैक्सीनेशन को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग ने विदेश जाने वाले लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज पहले लगाने का खास इंतजाम कर दिया है। विदेश जाने वाले लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिनों की जगह 28 दिन में लगाई जाएगी। इसके लिए संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित कर दिया गया है। मंगलवार को इस केंद्र पर सात लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। बता दें कि विदेश जाने से पहले कोविशील्ड की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है। केंद्र सरकार ने कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाने के लिए 84 दिन की अवधि तय कर रखी है। ऐसे में लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी।

-----

विदेश जाने वाले खिलाडियों, छात्रों, नागरिकों एवं अन्य लोगों को अब कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिन की जगह 28 दिन में लगाई जाएगी। इसके लिए कोविन एप पर खुद अथवा केंद्र आने पर स्पेशल कैटेगरी में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पोर्टल पर संबंधित को पासपोर्ट, वीजा, आधार कार्ड एवं पहली डोज का सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।

-डॉ. प्रियंका समानिया, प्रभारी संयुक्त अस्पताल टीकाकरण केंद्र

--------

11,213 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका मंगलवार को जिले के 60 केंद्रों पर कुल 11,213 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। इनमें 7,253 युवा, 786 बुजुर्ग, 20 स्वास्थ्यकर्मी, 66 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 3,088 लोग 45 प्लस वाले, 159 महिलाएं और 73 अभिभावक शामिल हैं। सबसे अधिक टीकाकरण संयुक्त अस्पताल में 350 लोगों का हुआ।

--------

लक्ष्य 60 हजार का डोज तीस हजार जिले में इस सप्ताह का टीकाकरण का लक्ष्य 60 हजार लोगों का है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन की केवल तीस हजार डोज ही उपलब्ध है। ऐसे में सरकारी केंद्रों की संख्या 110 से घटाकर 60 कर दी गई है। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन न मिलने की वजह से टीकाकरण में तेजी नहीं आ पा रही है।

-------

पौने छह लाख शहरी लोगों ने लगवाया टीका जिले के 5,80,844 शहरी लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 16 जनवरी से लेकर अब तक 1,77,180 ग्रामीण लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। वर्क प्लेस पर 5,536 ने, 860 महिलाओं ने और 665 अभिभावकों ने वैक्सीन लगवाई है।

chat bot
आपका साथी