27वें दिन भी सड़कों से नहीं उठा कूड़ा, गालंद में विवाद निपटने का इंतजार

जासं गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन में मिग्सन सोसायटी के पास बने डंपिग ग्राउंड को 28 सितंबर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:13 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:13 PM (IST)
27वें दिन भी सड़कों से नहीं उठा कूड़ा, गालंद में विवाद निपटने का इंतजार
27वें दिन भी सड़कों से नहीं उठा कूड़ा, गालंद में विवाद निपटने का इंतजार

जासं, गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन में मिग्सन सोसायटी के पास बने डंपिग ग्राउंड को 28 सितंबर को विरोध के बाद बंद किया गया। अब तक कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई है। जिस कारण सोमवार को 27वें दिन भी सड़क से कूड़ा नहीं उठा। लोगों को गंदगी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर निगम के अधिकारियों को गालंद में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने से पहले शुरू हुए विवाद के निपटने का इंतजार है। जिससे कि समस्या का स्थायी समाधान हो सके। शहरियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तलाशी जमीन: नगर निगम ने कूड़ा निस्तारण की वैकल्पिक व्यवस्था करने का दावा किया है। इसके लिए शहर से सटे देहात क्षेत्र में छह माह के लिए एक किसान की जमीन पर कूड़ा डालने का अनुबंध किया गया है लेकिन वहां पर सोमवार को कूड़ा नहीं डाला गया है। मंगलवार से अनुबंधित जमीन पर कूड़ा डालने की तैयारी है, हालांकि इस दौरान स्थानीय निवासियों के विरोध का डर है। जिस कारण नगर निगम के अधिकारी अनुबंधित जमीन की लोकेशन की जानकारी मीडिया से साझा नहीं कर रहे हैं। गालंद में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने का कार्य जारी है। वहां पर चारदीवारी की जा रही है। जल्द ही ट्रमल मशीन भी वहां पर स्थापित की जाएगी। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जगह तलाशी गई है, लेकिन अभी वहां कूड़ा नहीं डाला गया है। - डा. मिथिलेश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

chat bot
आपका साथी