मालवाहक वाहन के टक्कर से टूटा हाइट बैरियर

जासं साहिबाबाद लिंक रोड पर रैपिड रेल के काम के दौरान सड़क हादसे को रोकने के लि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:08 PM (IST)
मालवाहक वाहन के टक्कर से टूटा हाइट बैरियर
मालवाहक वाहन के टक्कर से टूटा हाइट बैरियर

जासं, साहिबाबाद : लिंक रोड पर रैपिड रेल के काम के दौरान सड़क हादसे को रोकने के लिए लिक रोड थाना के कट के पास लगाया गया हाइट बैरियर बुधवार सुबह मालवाहक वाहन के टक्कर से टूट गया। इस वजह से करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा रैपिड रेल का काम किया जा रहा है। लिक रोड से वसुंधरा की ओर जाने वाले रास्ते के बाईं तरफ पांच मीटर सड़क पर काम होना है। यहां पर पहले से गेल और आइजीएल की भूमिगत पाइप लाइन डाली गई है, जिसे दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा। काम के दौरान कोई हादसा न हो, इस वजह से लिंक रोड पर गति अवरोधक और हाइट बैरियर लगाए गए हैं। भारी वाहनों को डाबर तिराहे से सौर ऊर्जा मार्ग होते हुए वसुंधरा लालबत्ती पर निकाला जा रहा है। बुधवार को एक मालवाहक वाहन के टक्कर लगने से एक हाइट बैरियर टूट गया। इससे उस लेन पर यातायात बंद हो गया। एक ही लेन पर दोनों ओर के वाहन गुजरने लगे। यातायात पुलिस ने माल वाहक वाहन और हाइट बैरियर को किनारे कराकर समस्या का समाधान कराया। वहीं, मनाही के बावजूद तमाम भारी वाहन इस रोड पर आते दिखे। इसकी यातायात पुलिस से शिकायत की गई। यातायात क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह ने बताया है कि गलत दिशा में चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हाइट बैरियर दोबारा लगाया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी