आरटी-पीसीआर लैब में होगी हेपेटाइटिस की निश्शुल्क जांच

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिला एमएमजी अस्पताल में स्थापित आरटी-पीसीआर लैब में अब कोरोना के साथ ही हेपेटाइटिस की भी निश्शुल्क जांच होगी। अब तक सैंपल मेरठ व दिल्ली भेजे जाते थे। 15 अगस्त 2020 को शुरू हुई लैब में अब तक करीब दो लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:37 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:37 PM (IST)
आरटी-पीसीआर लैब में होगी हेपेटाइटिस की निश्शुल्क जांच
आरटी-पीसीआर लैब में होगी हेपेटाइटिस की निश्शुल्क जांच

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: जिला एमएमजी अस्पताल में स्थापित आरटी-पीसीआर लैब में अब कोरोना के साथ ही हेपेटाइटिस की भी निश्शुल्क जांच होगी। अब तक सैंपल मेरठ व दिल्ली भेजे जाते थे। 15 अगस्त 2020 को शुरू हुई लैब में अब तक करीब दो लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। हेपेटाइटिस रोगियों की संख्या बढ़ी : जिले में हेपेटाइटिस बी के 176 और सी के 514 मरीज आन रिकार्ड दर्ज हैं। इनका उपचार स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित एआरटी सेंटर में होता है। मरीजों की काउंसिलिग भी की जाती है। पांच दिन में दस हजार मरीज पहुंचे : जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में बारिश से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पांच दिन में करीब 10 हजार मरीज पहुंचे हैं। रोज 200 मरीज उल्टी-दस्त के पहुंच रहे हैं। दो मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। दोनों का इलाज चल रहा है। बीमार बच्चों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। चार हजार की जांच पर कोई संक्रमित नहीं मिला : शनिवार को चार हजार लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आने पर कोई संक्रमित नहीं मिला है। एक व्यक्ति ने कोरोना को हराया है। कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 10 है। इनमें से पांच मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। अब तक संक्रमण दर 4.03 फीसद व रिकवरी रेट 99.15 फीसद है। अब तक संक्रमित हुए 55,609 के सापेक्ष 55,138 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

सबसे कम जुलाई में मिले केस : जुलाई में कोरोना के सबसे कम केस मिले हैं। 1,28,968 लोगों की जांच के सापेक्ष मात्र 63 संक्रमित मिले। इनमें से भी 53 ठीक हो गए हैं। वहीं 10 संक्रमितों का इलाज जारी है। अप्रैल में 1,52,222 लोगों की जांच के सापेक्ष 12,859, मई में 1,98,069 की जांच के सापेक्ष 14,132 व जून में 1,35,123 लोगों की जांच में 324 लोग संक्रमित मिले थे। वर्जन..

आरटी-पीसीआर लैब में अगले महीने से हेपेटाइटिस की निश्शुल्क जांच होगी। विज्ञानी निधि साहू व सुरभि दीक्षित के साथ ही स्टाफ को लखनऊ में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

- डॉ. अनुराग भार्गव, सीएमएस जिला एमएमजी अस्पताल

--------- कोरोना/ वैक्सीन मीटर: गाजियाबाद

24 घंटे में नए मामले -00

कुल सक्रिय मामले- 10

24 घंटे में टीकाकरण - 8,478

अब तक कुल टीकाकरण- 14,60,460

chat bot
आपका साथी