कर्ज दिलाने के नाम पर 67 हजार से ज्यादा की ठगी

युवती ने इंदिरापुरम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:44 PM (IST)
कर्ज दिलाने के नाम पर 67 हजार से ज्यादा की ठगी
कर्ज दिलाने के नाम पर 67 हजार से ज्यादा की ठगी

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम : थाना क्षेत्र स्थित एक सोसायटी में रहने वाली युवती को पांच लाख रुपये व्यक्तिगत कर्ज दिलाने के नाम पर 67 हजार 590 रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। युवती ने इंदिरापुरम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

युवती ने बताया कि उन्हें पांच लाख रुपये की जरूरत है। उन्होंने व्यक्तिगत कर्ज लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया। उसके बाद उनके ई-मेल आइडी पर कर्ज पास होने का संदेश आया। प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 55 सौ रुपये जमा करने की बात भी उसमें लिखी थी। उन्होंने कंपनी के खाता में 55 सौ रुपये जमा कर दिए। इस पर उनके पास दोबारा कॉल आई और कोरोना का झांसा देकर 62 हजार 590 रुपये बीमा के नाम पर जमा कराया। उन्हें कुछ आशंका हुई तो जानने वालों से पूछा। तब पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गई हैं। उन्होंने इसकी बैंक व पुलिस में शिकायत की। उनका आरोप है कि दो बैंकों के अधिकारियों ने जांच कर मदद करने का आश्वासन दिया, लेकिन एक बैंक के अधिकारी ने किसी भी तरह से सहयोग नहीं करने की बात की। इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी