डाक विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से पचास हजार की ठगी

संवाद सहयोगी मुरादनगरथाना क्षेत्र की बृज विहार कालोनी में  डाक विभाग में नौकरी लगाने के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 07:08 PM (IST)
डाक विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से पचास हजार की ठगी
डाक विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से पचास हजार की ठगी

संवाद सहयोगी, मुरादनगर:

थाना क्षेत्र की बृज विहार कालोनी में  डाक विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से पचास हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक के पिता ने आरोपित के खिलाफ शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है।

नगर की बृज विहार कालोनी में रंजीत कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। रंजीत कुमार का एक 24 वर्षीय बेटा है, जो कि सरकारी सेवाओं की तैयारी कर रहा है। रंजीत के अनुसार करीब छह माह पूर्व उनके बेटे के एक परिचित ने उससे डाक विभाग में नौकरी लगवाने की बात कही थी । नौकरी लगवाने के एवज में परिचित ने चार लाख रुपये की मांग की थी। सरकारी नौकरी के झांसे में आकर युवक व उसके पिता ने आरोपित को पचास हजार रुपये दे दिए थे। बाकी रकम नौकरी लगने के बाद देनी थी। आरोप है कि नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपित ने उनकी रकम हड़प ली है। यदि वे रकम वापस मांगते हैं, तो आरोपित उनके साथ गाली-गलौज करता है। युवक व उसके पिता ने आरोपित के खिलाफ शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी