प्ले ग्राउंड फ्लोरिग का माल खरीदने के नाम पर 6.40 लाख की ठगी

जासं गाजियाबाद नंदग्राम थाना क्षेत्र में दिल्ली की एक कंपनी से प्ले ग्राउंड फ्लोरिग का माल खरीदन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:16 PM (IST)
प्ले ग्राउंड फ्लोरिग का माल खरीदने के नाम पर 6.40 लाख की ठगी
प्ले ग्राउंड फ्लोरिग का माल खरीदने के नाम पर 6.40 लाख की ठगी

जासं, गाजियाबाद : नंदग्राम थाना क्षेत्र में दिल्ली की एक कंपनी से प्ले ग्राउंड फ्लोरिग का माल खरीदने के नाम पर 6.40 लाख रुपये की ठगी की गई। इस संबंध में कंपनी मालिक ने पांच लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि माल वापस मांगने पर आरोपित धमकी दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली के सैनिक फार्म निवासी बुजुर्ग महिला सुधा जैन ने बताया कि उनकी दिल्ली में रबर इंडस्ट्रीज के नाम से कंपनी है। इस कंपनी को उनका बेटा वैभव जैन संभालता है। उन्होंने बताया कि उनसे अप्रैल माह में नोएडा की एक कंपनी के अभिषेक पालीवाल ने सपंर्क किया। इसके बाद उन्होंने अभिषेक को ई-मेल द्वारा प्ले ग्राउंड फ्लोरिग का एस्टीमेट भेजा। परचेज आर्डर आने के बाद उन्होंने 6.40 लाख रुपये का माल ट्रक द्वारा रवाना कर दिया। यह माल राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसायटी में डिलीवर होना था। आरोप है कि वहां मौजूद गौरव चौधरी ने जबरन माल उतरवा लिया और बिल पर न तो मुहर लगाई और न ही हस्ताक्षर किए। इस माल का भुगतान भी नहीं हुआ। बाद में वह माल लेने गए तो मौके पर मौजूद गौरव, मदन त्यागी, सौरभ त्यागी व आरपी त्यागी ने उन्हें धमकाकर भगा दिया। इसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी