कारोबारी से 55 लाख की धोखाधड़ी, दो सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट

जागरण संवाददाता गाजियाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक कारोबारी से दो भाइयों ने फर्म मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:29 PM (IST)
कारोबारी से 55 लाख की धोखाधड़ी, दो सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट
कारोबारी से 55 लाख की धोखाधड़ी, दो सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक कारोबारी से दो भाइयों ने फर्म में पार्टनर बनकर 55 लाख रुपये ठग लिए। विरोध करने पर आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की। पीड़ित ने एसपी सिटी प्रथम से मामले की शिकायत की। एसपी सिटी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित रिछपालपुरी निवासी प्रदीप गोयल का कहना है कि वर्ष 2000 में उन्होंने अवनीश कुमार गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता, प्रदीप कुमार गोयल और दीपक गोयल के साथ मिलकर दो फर्म भारत पेट्रोकैंप और भारत इंटरप्राइजेज बनाई थी। अवनीश कुमार गुप्ता और मनीष कुमार गुप्ता भाई है और यह व्यवसाय वर्ष 2012 तक किया गया। उनका कहना है कि गाजियाबाद का निवासी होने के चलते सारा निवेश गाजियाबाद के बैंक खाते में पैसा फर्म के नाम के ट्रांसफर किया गया। दोनों भाई फर्मों का कामकाज देखते थे। आरोप है कि इन लोगों ने वर्ष 2011, 2012 के बाद उन्हें व दूसरे पार्टनर दीपक गोयल को हिसाब नहीं दिया। काफी दिनों तक हिसाब देने के लिए कहा गया लेकिन वह टालते रहे। दोस्तों और रिश्तेदारों के कहने पर दोनों भाई 10 अप्रैल वर्ष 2021 को नवयुग मार्केट स्थित कार्यालय पर आए और कहा कि 55 लाख रुपये फर्म में निकल रहे हैं लेकिन उनके पास अभी देने के लिए पैसे नहीं हैं। हिसाब देखा गया तो पता चला कि मनीष ने अपने नाम फर्म से 35 लाख रुपये अपने नाम ट्रांसफर कर लिए हैं। आरोप है कि विरोध करने पर दोनों भाइयों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने और अपनी जान-पहचान का हवाला देते हुए मेरठ में किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।

chat bot
आपका साथी