सरकारी नौकरी के नाम पर दो नर्सो से एक लाख की ठगी

जासं गाजियाबाद कविनगर थानाक्षेत्र के पांडव नगर में शातिरों ने नामी अस्पताल की दो नर्सों से स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:32 PM (IST)
सरकारी नौकरी के नाम पर दो नर्सो से एक लाख की ठगी
सरकारी नौकरी के नाम पर दो नर्सो से एक लाख की ठगी

जासं, गाजियाबाद : कविनगर थानाक्षेत्र के पांडव नगर में शातिरों ने नामी अस्पताल की दो नर्सों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़िताओं ने अपने ही अस्पताल में नर्सिंग विभाग की अधीक्षक के पति पर आरोप लगाया है। दोनों ने 15 सितंबर को थाना कविनगर में शिकायत दी थी, लेकिन 10 दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

शुक्रवार को दोनों पीड़िता मामले की जानकारी लेने थाने पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि दोनों चार साल से अस्पताल में कार्यरत हैं। गोविदपुरम में रहने वाली नर्सिंग अधीक्षक का पति भी अस्पताल आता था, जिस कारण उनसे बातचीत होने लगी। आरोपित ने दोनों को स्वास्थ्य विभाग में नर्स की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। पहले तो दोनों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया, लेकिन आरोपित ने विभाग में अपनी पैठ और ऊंचे रसूख का हवाला दिया और कई लोगों की नौकरी लगवाने की बात कही तो उन्होंने विश्वास कर लिया। दोनों ने एक लाख रुपये से अधिक आरोपित के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बार-बार कहने पर भी नौकरी नहीं मिली और अब आरोपित पैसे लौटाने से भी इन्कार कर दिया। उनके दबाव देने पर आरोपित ने मारपीट कर उन्हें हत्या की धमकी दी। परेशान हो उन्होंने थाना कविनगर में शिकायत दी। आरोप है कि 10 दिन में पुलिस ने कोई जांच नहीं की और न ही आरोपित को बुलाया। उनसे भी साक्ष्य नहीं मांगे। शुक्रवार को काफी देर तक इंतजार करने के बाद कहा गया कि मामले की जांच औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी को दी गई है। वह फोन कर बुलाएंगे। सीओ कविनगर अंशु जैन ने कहा कि थाने से मामले की जानकारी लेकर त्वरित कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी