चार मंजिला भवन में लगी आग, परिवार के 10 सदस्य फंसे

अग्निशमनकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:55 PM (IST)
चार मंजिला भवन में लगी आग, परिवार के 10 सदस्य फंसे
चार मंजिला भवन में लगी आग, परिवार के 10 सदस्य फंसे

जागरण संवाददाता, खोड़ा : प्रशांत गार्डन स्थित चार मंजिला भवन में सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे भीषण आग लग गई। रसोई गैस का एक सिलिंडर फट गया। दूसरे को अग्निशमनकर्मियों ने फटने से बचा लिया। भवन मालिक परिवार के नौ सदस्यों सहित आग में फंस गए। चीख-पुकार मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों की मदद से सभी बाहर निकले। अग्निशमनकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

प्रशांत गार्डन में नारायण साहा का चार मंजिला भवन है। नीचे का हिस्सा वह गोदाम के रूप में प्रयोग करते हैं। वहीं अन्य हिस्सों में परिवार के दस सदस्यों के साथ रहते हैं। सोमवार दोपहर में वह गोदाम खोलकर उसमें लकड़ी के रैक बना रहे थे। दोपहर करीब दो बजे खाना खाने ऊपर चले गए। करीब आधे घंटे बाद उनका भांजा आर्यन नीचे खेलने के लिए उतरा। उसने देखा कि गोदाम में आग लगी है। वह दौड़ते हुए ऊपर पहुंचा और नारायण को आग लगने की जानकारी दी। तब तक आग विकराल हो चुकी थी। आग की लपटें पहली मंजिल तक पहुंच चुकी थीं। भवन में मौजूद नारायण सहित सभी नौ सदस्य भयभीत हो गए। चीख-पुकार मच गई। पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन लोगों को सीढ़ी से नीचे उतरने का हौसला दिया। इस पर नारायण परिवार के नौ सदस्यों के साथ नीचे उतरे और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। हाइड्रोलिक क्रेन मंगानी पड़ी : सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी छह गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। भवन में जाने का एक ही रास्ता और धुआं निकलने की समुचित व्यवस्था न होने से आग पर काबू पाने में दिक्कत हुई। अग्निशमनकर्मियों ने नगरपालिका से स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाली छोटी हाइड्रोलिक क्रेन मंगाई। उस पर चढ़कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। कुछ अग्निशमनकर्मी पड़ोस के मकानों से ऊपर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग नियंत्रित हुई। मची अफरा-तफरी : नारायण के भवन के आसपास अन्य मकान बने हैं। उनमें भी दुकानें चलती हैं। लोग परिवार के साथ रहते हैं। आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने एहतियातन लोगों को घरों से बाहर निकाला। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। स्थानीय पुलिस ने लोगों को मौके से हटाया। सूचना पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है।

- सुनील सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, गाजियाबाद।

chat bot
आपका साथी