कड़कड़ मॉडल में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार घायल

जागरण संवाददाता साहिबाबाद कड़कड़ मॉडल में रविवार शाम को सड़क से गुजरते समय हुई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:58 PM (IST)
कड़कड़ मॉडल में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार घायल
कड़कड़ मॉडल में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार घायल

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : कड़कड़ मॉडल में रविवार शाम को सड़क से गुजरते समय हुई मामूली कहासुनी को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद में भर्ती कराया गया। उनकी ओर से दूसरे पक्ष के खिलाफ लिंक रोड थाना में शिकायत दी गई है।

कड़कड़ मॉडल में पप्पू बेटे संतराम, जयराम, बलराम और अभिषेक के साथ रहते हैं। संतराम ने बताया है कि रविवार शाम को उनका भाई अभिषेक साइकिल से घर की ओर आ रहा था। रास्ते में सड़क पर गंदा पानी भरा था। दूसरी ओर से पड़ोसी के लड़के आ रहे थे। इस दौरान गंदे पानी को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गई। सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह भाई जयराम के साथ साइकिल से ड्यूटी जा रहे थे। रविवार शाम को हुई कहासुनी को लेकर पड़ोसियों ने उन्हें घेरकर पीट दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पिता पप्पू व भाई बलराम को भी पीटा और मौके से फरार हो गए। जयराम की स्थिति गंभीर: मारपीट में संतराम, जयराम, बलराम व पप्पू चारों घायल हुए हैं। इनमें से जयराम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पप्पू को ज्यादा चोट नहीं आई है। अन्य दोनों की स्थिति सामान्य है। वहीं, लिंक रोड थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया है कि तहरीर के आधार पर पड़ोसी रमेश, आयुष सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। दूसरे पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी