चार नए संक्रमित मिले,सात ठीक हुए

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना के सक्रिय केस 22 दिन में 1025 से घटकर 77 रह गए ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:32 PM (IST)
चार नए संक्रमित मिले,सात ठीक हुए
चार नए संक्रमित मिले,सात ठीक हुए

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

कोरोना के सक्रिय केस 22 दिन में 1,025 से घटकर 77 रह गए हैं। एक जून से लेकर अब तक कोरोना के नए केस की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। संक्रमण दर घट रही है तो स्वस्थ होने की दर में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को चार नए संक्रमित मिले वहीं सात लोगों ने कोरोना को हराया। अब तक 461 संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार स्वस्थ होने वालों की संख्या 54,968 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 55,506 है। संक्रमण दर मंगलवार को 0.07, जून की 0.29 और अब तक की 4.54 फीसद है। रिकवरी रेट बढ़कर 99.01 फीसद हो गया है। ओपीडी में 178 मरीजों की हुई कोरोना जांच जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को 178 मरीजों की कोरोना जांच की गई। एक भी संक्रमित नहीं मिला। बुखार एवं खांसी की शिकायत वाले इन मरीजों को रैपिड एंटीजन जांच रिपोर्ट के बाद दवाएं दी गई। इसके अलावा 941 मरीजों की आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। मंगलवार को ओपीडी में 1,737 मरीज पहुंचे। सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि इनमें से 1,097 मरीजों के ब्लड की जांच कराई गई है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 56 है। कुत्ते और बंदर के काटने पर 158 लोगों ने एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाया है।

------ 408 बेड पर सीधे सप्लाई होगी आक्सीजन कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तेज हो गई हैं। जिले के नौ सरकारी अस्पतालों में 408 बेड पर सीधे आक्सीजन सप्लाई के लिए आक्सीजन प्लांट लगाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। सबसे पहले संयुक्त अस्पताल का प्लांट अगले सप्ताह चालू होगा। इसमें 50 बेड, ईएसआइसी राजेंद्र नगर में 58 बेड, जिला एमएमजी में 50, जिला महिला अस्पताल में 50, सीएचसी लोनी, मोदीनगर, डासना, मुरादनगर में तीस-तीस और पीएचसी भोजपुर में तीस बेड पर सीधे आक्सीजन सप्लाई के लिए प्लांट लगाए जा रहे हैं। आक्सीजन कंसंट्रेटर भी अलग-अलग मदों से दिए जा रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। सीएमओ ने बताया कि आक्सीजन प्लांट जल्द शुरू हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी