जहरखुरानी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

फोटो 24 एसबीडी 26 - तीन ई-रिक्शे नशीला पाउडर और चार चाकू बरामद संवाद सहयोगबी लो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:14 PM (IST)
जहरखुरानी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
जहरखुरानी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

फोटो 24 एसबीडी 26

- तीन ई-रिक्शे, नशीला पाउडर और चार चाकू बरामद

संवाद सहयोगबी, लोनी : ट्रानिका सिटी थाना पुलिस ने चेकिग के दौरान शुक्रवार रात जहरखुरानी गिरोह के चार सदस्यों को खानपुर गांव स्थित श्मशान के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन ई-रिक्शे, 457 ग्राम नशीला पाउडर और चार चाकू बरामद हुए है। बदमाश ई-रिक्शा चालकों को खाने के सामान में नशीला पाउडर मिलाकर खिलाने के बाद घटनाओं को अंजाम देते थे। ट्रानिका सिटी थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर खानपुर गांव स्थित श्मशान के पास चेकिग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक ई-रिक्शा में बैठकर आ रहे चार संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 457 ग्राम नशीला पाउडर और चार चाकू बरामद हुए। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम दिलशाद, इसराइल निवासी अशोक विहार, जाबिर निवासी नसबंदी और कल्लू निवासी मुस्तफाबाद बताए। इन्होंने बताया कि चारों ई-रिक्शा में सवारी बन कर बैठते थे। चालक से बात कर उसे खाने में नशीला पाउडर मिला खिला देते थे। चालक के बेहोश होने पर उसे मार्ग पर उतार कर ई रिक्शा लूट कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक स्थान पर छिपाकर रखे गए दो ई रिक्शा बरामद किए है। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश पिछले तीन सालों में बार्डर और साहिबाबाद थाने से चोरी के मामले में जेल जा चुके है। वहीं दूसरी और पुलिस टीम ने आसरा सोसायटी तिराहा के पास से अशोक कुमार निवासी नसीब विहार को 110 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी