फर्जीवाड़ा कर दूसरे के नाम पर कराया चार करोड़ का लोन

जब सात माह बाद बैंक से चार करोड़ का नोटिस आ गया तब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 11:25 PM (IST)
फर्जीवाड़ा कर दूसरे के नाम पर कराया चार करोड़ का लोन
फर्जीवाड़ा कर दूसरे के नाम पर कराया चार करोड़ का लोन

जासं, गाजियाबाद : कवि नगर के ई ब्लाक निवासी लक्ष्य तंवर ने फर्जीवाड़ा कर चार करोड़ रुपये का लोन एक व्यक्ति के नाम पर करा लिया। आरोपित ने एक व्यक्ति को तीन लाख रुपये उधार दिए और फिर उसे झांसे में लेकर लोन के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिया। बैंक से चार करोड़ रुपये का नोटिस प्राप्त होने पर पीड़ित को अपने साथ फर्जीवाड़ा होने का पता चला। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली में लक्ष्य तंवर व उसकी पत्नी और बैंक अफसरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पीड़ित शिवम कुमार के अनुसार उनके पिता सुनील कुमार और कविनगर ई-ब्लाक निवासी लक्ष्य तंवर के पिता अशोक कुमार रिश्ते में चचेरे भाई हैं। शिवम कपड़ों की दुकान पर नौकरी करता है। लक्ष्य तंवर की बैंक मैनेजर से दोस्ती है। साल 2015 में पीड़ित के पिता ने लक्ष्य तंवर से तीन लाख रुपये उधार लिए थे। कुछ दिनों बाद लक्ष्य तंवर ने एक संपत्ति उनके व उनके पिता के नाम कराने की बात कही। लक्ष्य तंवर ने पीएनबी की चंदननगर रामप्रस्थ शाखा में उनका एक करोड़ रुपये का बीमा कराने की भी बात कही। कुछ दिनों बाद उन्हें व उनके पिता को बैंक ले जाकर डिप्टी मैनेजर प्रियदर्शनी से मिलवाया। जब सात माह बाद बैंक से चार करोड़ का नोटिस आ गया, तब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला।

chat bot
आपका साथी