बैंक लोन घोटाले में सरेंडर करने वाले चार आरोपितों को अदालत ने जेल भेजा

जागरण संवाददाता गाजियाबाद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई बैंकों से करोड़ों रुपये लो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:19 PM (IST)
बैंक लोन घोटाले में सरेंडर करने वाले चार आरोपितों को अदालत ने जेल भेजा
बैंक लोन घोटाले में सरेंडर करने वाले चार आरोपितों को अदालत ने जेल भेजा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई बैंकों से करोड़ों रुपये लोन लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में चार आरोपित दीपेंद्र कुमार, शेख अब्दुल राशिद निवासी दिल्ली, अंचित कुमार मिश्रा निवासी गाजियाबाद व आकाश मदान निवासी गौड़ सिटी ग्रेटर नोएडा ने मंगलवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में सरेंडर किया। अदालत ने चारों को जेल भेजने के आदेश दिए। सीबीआइ के लोक अभियोजक ने बताया कि मामले में बिल्डर बाबा उर्फ सचिन दत्त समेत कुल 32 आरोपित हैं।

वर्ष 2010-12 के दौरान क्रासिग रिपब्लिक में बिल्डर बाबा उर्फ सचिन दत्ता ने बालाजी फास्टर हाइट के नाम से ग्रुप हाउसिग प्रोजेक्ट बनाया था। एक-एक फ्लैट कई लोगों को बेचकर व कई बैंकों से लोन लेकर धोखाधड़ी की। यह मामला बिना बने फ्लैटों पर लोन लेकर धोखाधड़ी करने का था। प्रोजेक्ट में 16वीं मंजिल पर कोई फ्लैट नहीं बना था लेकिन बिल्डर बाबा व अन्य ने बैंक अधिकारियों से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 16वीं मंजिल पर फ्लैट बने दिखाए और उन्हें बेचकर आवंटियों के नाम पर लोन लेकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की थी।

chat bot
आपका साथी