लोनी में बुजुर्ग व महिला मतदाताओं ने भी दिखाया जोश

संवाद सहयोगी लोनी खंड विकास अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को एमएलसी चुनाव शांति पूर्ण ढंग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 07:03 PM (IST)
लोनी में बुजुर्ग व महिला मतदाताओं ने भी दिखाया जोश
लोनी में बुजुर्ग व महिला मतदाताओं ने भी दिखाया जोश

संवाद सहयोगी, लोनी : खंड विकास अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को एमएलसी चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बुजुर्ग व महिला मतदाताओं ने भी जोश दिखाया और अपने मत का प्रयोग किया।

सुबह सात बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट कर्मवीर सिंह, पीठासीन, पोलिग बूथ अधिकारियों, पुलिस और अन्य कर्मचारियों ने अपनी डयूटी संभाली। आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। निर्देशानुसार बिना मास्क किसी मतदाता को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। मतदाताओं का थर्मल स्कैनर से तापमान नापने और सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर जाने दिया गया। करीब साढे़ ग्यारह बजे उपजिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बूथों का निरीक्षण किया। वहीं उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर मतदान के दौरान लोनी ब्लाक में कैंप किए रहे।

बाजार रहा बंद

गाजियाबाद रोड पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय के दोनों ओर दो सौ मीटर तक दुकानें बंद रहीं। वहीं भारी वाहनों का रूट भी डायर्वट किया गया। आटो को खंड विकास अधिकारी कार्यालय से दो सौ मीटर दूर रोका गया। लोगों को पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड से लोनी तिराहे तक पैदल सफर करना पड़ा। 90 वर्षीय मतदाता ने डाला वोट

डीएलएफ अंकुर विहार कालोनी निवासी कमला देवी ने वर्ष 1950 में समाजशास्त्र से एमए किया था। तभी से वह प्रत्येक चुनाव में मतदान करती आ रहीं हैं। मंगलवार को वह अपने पौत्र से साथ मतदान करने लोनी ब्लाक पहुंचीं। उनका कहना था कि चुनाव कोई भी हो लोगों को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। दंपती ने पहली बार किया मतदान

गनौली गांव निवासी कुलदीप का डेढ़ वर्ष पूर्व अनीता से विवाह हुआ था। विवाह के बाद जागरूकता दिखाते हुए उनका वोट बनवाया। मंगलवार को वह अपने वैवाहिक जीवन से समय निकाल कर मतदान करने पहुंचे। वहीं दूसरी ओर लोनी की रहने वाली ऋतु और पिकी पवार की शादी इंद्रापुरी कालोनी में हुई है। दोनों बहने शादी के बाद भी जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए भाई मनीष के साथ मतदान करने लोनी ब्लाक पहुंची।

chat bot
आपका साथी