कैटरीना और करीना के आगे फीके पड़े विदेशी ब्रांड

जागरण संवाददातागाजियाबाद जिले के लोगों को अब कैटरीना और करीना बहुत रास आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:22 PM (IST)
कैटरीना और करीना के आगे फीके पड़े विदेशी ब्रांड
कैटरीना और करीना के आगे फीके पड़े विदेशी ब्रांड

जागरण संवाददाता,गाजियाबाद : जिले के लोगों को अब कैटरीना और करीना बहुत रास आ रही है। बात चल रही है देसी शराब के ब्रांड कैटरीना, करीना, मिस्टर इंडिया और लाल परी की। आबकारी विभाग की रिपोर्ट में पता चला है कि पहली बार देसी शराब की अधिक ब्रिकी हुई है। दिसंबर 2020 तक 85 लाख बल्क लीटर देसी शराब जिले के लोग पी गए हैं। यह बिक्री तब है जबकि लाकडाउन के चलते तीन महीने तक शराब के ठेके बंद रहे। पिछले साल 2019 में यह आंकड़ा 62 लाख बल्क लीटर ही था। दिसंबर 2020 तक विदेशी शराब की 66 लाख बोतलों की खपत दर्ज की गई है। साल 2019 में यह आंकड़ा 65 लाख बोतलों का था। रिपोर्ट में पता चला है कि देसी शराब के ठेकों पर सबसे अधिक कैटरीना और करीना ब्रांड की शराब की मांग है। दूसरे नंबर पर लाल परी और मिस्टर इंडिया है। सामान्य तौर पर देसी शराब के उक्त ब्रांड के क्वार्टर की कीमत 70 से 80 रुपये के बीच है। विदेशी शराब के किसी भी ब्रांड का क्वार्टर डेढ़ सौ रुपये से कम का नहीं मिलता है। ----

शराब की तस्करी हुई कम

बाहरी राज्यों से शराब लाकर जिले में बेचने वालों की संख्या कम हो रही है। पिछले साल आबकारी विभाग ने 696 शराब तस्करों को पकड़ते हुए 67,794 लीटर शराब बरामद की थी। इस साल में अब तक 373 शराब तस्करों के कब्जे से 10,226 लीटर शराब बरामद की है।

---- नए साल के जश्न पर खूब बिकी शराब

कोरोना काल में नए साल के जश्न को लेकर दो दिन खूब शराब बिकी। रिकार्ड के मुताबिक दिसंबर में 93 करोड़ 89 लाख की शराब की बिक्री हुई है। दिसंबर 2019 में यह सेल 76 करोड़ 88 लाख की हुई थी। ----

पिछले साल जिले में 1254 करोड़ के सालाना लक्ष्य के सापेक्ष अप्रैल से दिसंबर तक 729 करोड़ की शराब बिकी थी। इसी अवधि में चालू वित्त वर्ष में 1299 करोड़ के वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 696 करोड़ 42 लाख रुपये की शराब बिक चुकी है। तीन महीने तक लाकडाउन के चलते शराब के ठेके बंद रहने पर भी सेल अधिक हुई है। जिले में कुल 522 दुकानों में देसी की 205, विदेशी की 133, बीयर की 127 और 43 माडल शाप हैं। 26 बार संचालित हैं। देसी और विदेशी शराब की इस साल अच्छी बिक्री हुई है। बीयर की बिक्री जरूर कम हुई है।

- राकेश कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी

---- अप्रैल से दिसंबर तक शराब का दो साल का तुलनात्मक बिक्री का विवरण

मदिरा 2019-20 2020-21

देसी (लीटर ) 62,89,122.56 85,37,393.14

विदेशी (लीटर) 65,41,33.80 66,78,421.46

बीयर (केन ) 1,69,48,844 1,25,86,006

chat bot
आपका साथी