कटआउट के लिए: सड़क किनारे सोते मिले तो गाड़ियों में बैठाकर रैन बसेरे में पहुंचाएगी टीम

जासं गाजियाबाद सर्दी के मौसम में डिवाइडर सेंट्रल वर्ज और सड़क किनारे सो रहे लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:38 PM (IST)
कटआउट के लिए: सड़क किनारे सोते मिले तो गाड़ियों में बैठाकर रैन बसेरे में पहुंचाएगी टीम
कटआउट के लिए: सड़क किनारे सोते मिले तो गाड़ियों में बैठाकर रैन बसेरे में पहुंचाएगी टीम

जासं, गाजियाबाद : सर्दी के मौसम में डिवाइडर, सेंट्रल वर्ज और सड़क किनारे सो रहे लोगों की जान को खतरा है। ऐसे लोगों की जान की सुरक्षा के लिए नगर निगम द्वारा शहर में 12 स्थायी और पांच अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं। बावजूद इसके लोग रैन बसेरे में रहने के लिए नहीं जाते हैं। इस संबंध में दैनिक जागरण ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। जिसके बाद जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने रैन बसेरे के बाहर सोने वाले लोगों को रात के वक्त रैन बसेरे में पहुंचाने के लिए प्रत्येक जोन में गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।

अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रत्येक जोन के जोनल प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। रात को 10 बजे के बाद यदि कोई व्यक्ति सड़क किनारे, डिवाइडर पर या सेंट्रल वर्ज में सोता मिले तो उसे गाड़ियों में बैठाकर रैन बसेरे में पहुंचाएं। अभियान चलाकर यह कार्य किया जाएगा, जिससे कि लोगों को रैन बसेरे के बाहर सोने से रोका जा सके। मुख्य तौर पर यहां बने हैं रैन बसेरे

वसुंधरा में ईडीएम माल के पास

पैसिफिक माल के पास

नासिरपुर फाटक के पास

नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन

पुराना बस अड्डा

पटेल नगर

मोहन नगर उप जिलाधिकारी सदर ने किया जागरूक: उप जिलाधिकारी सदर विनय कुमार सिंह ने एक सप्ताह अभियान चलाकर सड़क किनारे सोने वाले लोगों को जान की सुरक्षा के लिए रैन बसेरे में जाकर हरने के लिए जागरूक किया है। कई लोगों को उन्होंने टीम की मदद से रैन बसेरे में पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कई लोग ऐसे हैं, जो जानबूझकर बाहर सोते हैं। ऐसे लोगों को नगर निगम की टीम की मदद से रैन बसेरे के बाहर सोने से रोका जाएगा। बयान शहर में जिन लोगों के पास रहने के लिए जगह नहीं है। ऐसे लोग परेशान न हों, इसलिए 17 रैन बसेरे बनाए गए हैं, लोगों को बाहर सोने से रोका जाएगा। - प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी