31 मई तक हिडन एयरपोर्ट से हुबली की उड़ान रद

जागरण संवाददाता साहिबाबाद हिडन एयरपोर्ट से अब 31 मई तक उड़ान सेवा पर रोक लग गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:09 PM (IST)
31 मई तक हिडन एयरपोर्ट से हुबली की उड़ान रद
31 मई तक हिडन एयरपोर्ट से हुबली की उड़ान रद

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: हिडन एयरपोर्ट से अब 31 मई तक उड़ान सेवा पर रोक लग गई है। बताया जा रहा है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा पांच सौ किलोमीटर से अधिक की दूरी की उड़ान पर रोक लगा दी गई है। हिडन एयरपोर्ट से हुबली और पिथौरागढ़ तक के लिए विमान द्वारा उड़ान भरी जाती है लेकिन दोनों ही जगह की दूरी पांच सौ किलोमीटर से अधिक है। ऐसे में अब 31 मई तक उड़ान पर रोक लगा दी गई है, एक जून से उड़ान सेवा शुरू हो सके, इसके लिए नई गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। करीब दो माह बाद सोमवार को हिडन एयरपोर्ट से स्टार एयरलाइन कंपनी के विमान ने हुबली की उड़ान भरी थी, हुबली से भी विमान हिडन एयरपोर्ट आया था। ऐसे में न केवल गाजियाबाद बल्कि एनसीआर सहित आसपास के जिलों से पिथौरागढ़ और हुबली जाने वाले लोगों ने राहत महसूस की थी, लेकिन मंगलवार से एक बार फिर उड़ान सेवा पर रोक लगा दी गई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से सर्कुलर जारी हुआ है। जिसके मुताबकि, पांच सौ किलोमीटर की दूरी की उड़ान सेवा की अनुमति नहीं है। इस वजह से स्टार एयरलाइन कंपनी ने मंगलवार को दो दिन के लिए उड़ान सेवा पर रोक लगाई थी लेकिन बुधवार को स्टार एयरलाइन के पदाधिकारी ने बताया कि अब 31 मई तक हिडन एयरपोर्ट से हुबली की उड़ान रद कर दी गई है। वहीं, पिथौरागढ़ के लिए पहले ही एक जून से उड़ान सेवा शुरू होने की संभावना जताई जा रही थी। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से नई गाइडलाइन जारी होने के बाद ही उड़ान शुरू हो सकेगी। हिडन एयरपोर्ट अथॉरिटी की डायरेक्टर शोभा भारद्वाज ने बताया कि अनुमति न मिलने पर फिलहाल हुबली की फ्लाइट भी 31 तक रद कर दी गई है। गाजियाबाद से हुबली की दूरी करीब 1700 किमी. और पिथौरागढ़ की दूरी 800 किमी. से अधिक है। दोनों ही शहरों की दूरी 500 किमी से अधिक होने के कारण उड़ान सेवा रोक दी गई है।

chat bot
आपका साथी