आनलाइन वाहन बेचने के बहाने लोगों को फंसाने वाले पांच ठग धरे

संवाद सहयोगी लोनी कोतवाली पुलिस चेकिग करते हुए शुक्रवार सुबह निठोरा अंडरपास से आनला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 08:04 PM (IST)
आनलाइन वाहन बेचने के बहाने लोगों को फंसाने वाले पांच ठग धरे
आनलाइन वाहन बेचने के बहाने लोगों को फंसाने वाले पांच ठग धरे

संवाद सहयोगी, लोनी: कोतवाली पुलिस चेकिग करते हुए शुक्रवार सुबह निठोरा अंडरपास से आनलाइन वाहन बेचने के बहाने ठगी करने वाले पांच ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो दिन पूर्व दिल्ली सिविल डिफेंस की वर्दी पहनकर ठगी गई स्विफ्ट कार व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार ठगों को जेल भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि कश्मीर निवासी लतीफ अहमद ने लोनी के युवक से आनलाइन कार खरीदी थी। बुधवार को उन्होंने विक्रेता को दो लाख साठ हजार रुपये देकर कार ले ली थी। विक्रेता अपने एक दोस्त के साथ उन्हें कार से भोपुरा तक छोड़ने गया था। बंथला फ्लाईओवर के पास दिल्ली सिविल डिफेंस की वर्दी में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। तीनों को नीचे उतार कर एक युवक कार लेकर फरार हो गए थे। बाद में कार विक्रेता और उसका साथी भी फरार हो गया था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

--

चेकिग के दौरान पकड़े गए ठग : पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम शुक्रवार सुबह करीब साढे़ नौ बजे निठोरा रोड पर चेकिग कर रही थी। तभी स्विफ्ट कार में पांच युवक आते दिखाई दिए। युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक लैपटाप, दो लाख 80 हजार रुपये व चेकबुक बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सैफू उर्फ शोएब उर्फ सैफ अली, राजा, जिआ उल, अभिषेक निवासी पावी सादकपुर और फखरुद्दीन निवासी शहीद नगर आजाद पुर दिल्ली बताए। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह आनलाइन कार बेच देते हैं। रुपये लेने के बाद वाहन खरीदने वाले को दिल्ली सिविल डिफेंस की वर्दी दिखा डरा धमकाकर कार वापस ले लेते हैं। उन्होंने बताया उनके एक क्रेटा कार भी है, जिसे वह एक बार बेच चुके हैं। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार इसकी जांच की जा रही है कि इन्होंने सिविल डिफेंस की वर्दी कहां से बनवाई।

--

प्रापर्टी डीलर आफिस से चला रहा धंधा : पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सभी आरोपित कम पढ़े लिखे हैं। सैफू उर्फ शोएब उर्फ सैफ अली लोनी के पावी सादकपुर में प्रापर्टी डीलर का आफिस चलाता है। वह आफिस से आनलाइन कार बेचने और खरीदने की पोस्ट अपलोड करता था।

chat bot
आपका साथी