फैक्ट्री से चोरी पांच चौखट के साथ पांच चोर गिरफ्तार

निर्माणाधीन फैक्ट्री से 12 चौखट चोरी करने वाले पांच चोरों को पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम नौरसपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 07:36 PM (IST)
फैक्ट्री से चोरी पांच चौखट के साथ पांच चोर गिरफ्तार
फैक्ट्री से चोरी पांच चौखट के साथ पांच चोर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, लोनी : ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन फैक्ट्री से 12 चौखट चोरी करने वाले पांच चोरों को पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम नौरसपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की पांच चौखट, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और दस हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया है।

ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सुभाष विहार नार्थ गौंडा दिल्ली निवासी जफरुद्दीन ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-एक में फैक्ट्री का निर्माण करा रहे हैं। बुधवार रात चोरों ने उनकी फैक्ट्री से 12 चौखट चोरी कर ली थीं। पीड़ित की शिकायत पर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही थी। बृहस्पतिवार शाम साढे़ सात बजे मुखबिर ने नौरसपुर गांव के पास पांच युवकों द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली में चौखट ले जाने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें रोक लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम प्रवीण, अंकित, नीरज, सोहनवीर और कवितू उर्फ मोनू निवासी नौरसपुर बताए। पांचों युवक चौखट खरीदने की रसीद दिखाने में असमर्थ रहे। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने चौखट को फैक्ट्री से चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा फैक्ट्री से 12 चौखट चोरी की गई थी। सात चौखट उनके द्वारा राह चलते एक व्यक्ति को 15 हजार रुपये में बेच दी गई हैं। पांच हजार रुपये उन्होंने खर्च कर दिए हैं। घटना स्वीकार करने पर पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी