मोबाइल टावरों की बैटरी चुराने वाले पांच दबोचे

संवाद सहयोगी मसूरी थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों की बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे करीब पांच लाख का सामान बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये से भी अधिक आंकी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 07:19 PM (IST)
मोबाइल टावरों की बैटरी चुराने वाले पांच दबोचे
मोबाइल टावरों की बैटरी चुराने वाले पांच दबोचे

संवाद सहयोगी, मसूरी: थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों की बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे करीब पांच लाख का सामान बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये से भी अधिक आंकी जा रही है। इनसे हथौड़ा, प्लास, पेचकस, कटर व चाकू भी मिले हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई वारदात कर चुके बदमाश पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

एसपी ग्रामीण डॉ.ईरज राजा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सिराजुद्दीन, आसिफ, गुलवेद, उमर व रहीसुद्दीन हैं। सभी मसूरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उमर कबाड़ी है और कैला भट्टा निवासी इस्लामुद्दीन, मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी जुनैद व मसूरी निवासी जावेद फरार है। एसपी ग्रामीण के मुताबिक यह बड़ा नेटवर्क है, जो बैटरी चुराने के साथ इनके सेल को गलाने का काम भी करते हैं। बड़ी-बड़ी सिल्ली बनाकर कंपनियों को बेच देते थे। गलाने और प्लास्टिक के सामान को बेचने में कबाड़ी मदद करता था। बीते तीन माह में यह गिरोह गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर और मेरठ में कई वारदात कर चुका है। ऐसे करते हैं वारदात : एसएचओ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अधिकांश टावरों में अब सुरक्षाकर्मी नहीं होते। पहले ये रेकी कर चोरी के लिए टावर चिह्नित करते हैं और फिर बदमाश 5-6 की संख्या में आधी रात के बाद पिकअप वाहन लेकर जाते हैं। ताला तोड़कर प्लास से तार काटकर बैटरियां लोड कर सेल गलाने वाले स्थान पर ले जाते हैं।

यहां की वारदात

30 दिसंबर 2020 को लोनी बार्डर क्षेत्र

23 जनवरी 2021 को मेरठ के फैजाबाद गांव

02 फरवरी 2021 को मेरठ के मुरसदपुर गांव

04 फरवरी 2021 को मुजफ्फरनगर के निरमानी गांव

07 फरवरी 2021 को मसूरी के रघुनाथपुर गांव

09 फरवरी 2021 को मोदीनगर थानाक्षेत्र

14 फरवरी 2021 को बुलंदशहर के इसनपुर गांव

04 मार्च 2021 को मसूरी के कुशलिया गांव

chat bot
आपका साथी