देशभक्ति नारों की गूंज के बीच फिट इंडिया रन-2 में दिखा जोश

जागरण संवाददाता गाजियाबाद देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:00 PM (IST)
देशभक्ति नारों की गूंज के बीच फिट इंडिया रन-2 में दिखा जोश
देशभक्ति नारों की गूंज के बीच फिट इंडिया रन-2 में दिखा जोश

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति के नारों के बीच फिट इंडिया फ्रीडम रन-2 में एनडीआरएफ के जवानों के साथ कदमताल करते हुए युवाओं ने तिरंगा लहराते हुए उत्साह दिखाया। पुलिस लाइन परिसर में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर फ्रीडम रन-2 को रवाना किया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अमृत महोत्सव चल रहा है। देश की आजादी के लिए शहीद हुए बलिदानियों से युवा रूबरू हो रहे हैं। उन्होंने कहा युवाओं को समाज में एकजुट रखने के लिए कार्य करने की जरूरत है, जो नेहरू युवा केंद्र बखूबी कर रहा है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने युवाओं से समाज के नवनिर्माण में योगदान देने के लिए आगे आने का आह्वान किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने युवाओं को फिट इंडिया की डोज, आधा घंटा रोज की प्रतिज्ञा दिलाई। एनडीआरएफ बटालियन के कमांडेंट पीके तिवारी ने आपदा काल में युवाओं से समाज के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलाई। जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनपद में 75 युवा मंडलों में फ्रीडम रन का आयोजन कराया जा चुका है। फ्रीडम रन-2 में नेहरू युवा केंद्र के 102 और एनडीआरएफ के 27 जवानों ने प्रतिभाग किया, जो पुलिस लाइन से आरंभ होकर एनडीआरएफ परिसर में संपन्न हुई। संचालन कार्यक्रम समन्वयक मुकंद वल्लभ शर्मा ने किया। एनडीआरएफ की ओर से प्रतिभागियों को राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस आयोजन में एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट पंकज मिश्रा, डा. अमित मुरारी, डा. राहुल, संजय रावत के अलावा नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी