कोरोना क‌र्फ्यू में बेच रहे थे मछली, रिपोर्ट दर्ज

जागरण संवाददाता साहिबाबाद कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान लिक रोड थाना क्षेत्र के झंडापुर में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:52 PM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू में बेच रहे थे मछली, रिपोर्ट दर्ज
कोरोना क‌र्फ्यू में बेच रहे थे मछली, रिपोर्ट दर्ज

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान लिक रोड थाना क्षेत्र के झंडापुर में मछली और मुर्गा बेच रहे दो दुकानदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। दोनों दुकानदारों पर मास्क नहीं पहनने और शारीरिक दूरी के नियम को तोड़ने का भी आरोप है। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना क‌र्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पाबंदी के बावजूद झंडापुर में शहनवाज और दिलशाद मछली और मुर्गा बेच रहे थे। वहां भीड़ लगी थी। लोगों ने मास्क नहीं पहना था और शारीरिक दूरी के नियमों को तोड़ रहे थे। उपनिरीक्षक संजीव चौहान की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ कोविड अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है।

---------

नहीं मान रहे लोग

:

कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शासन-प्रशासन तमाम कवायदें कर रहा है। कोरोना क‌र्फ्यू लगा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, फिर भी कुछ लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे लोगों की मनमानियों का खामियाजा नियम का पालन करने वालों को भी भुगतना पड़ सकता है। इसकी विभिन्न माध्यमों से लोग पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं। नियमों को तोड़ने वालों का वीडियो व फोटो भेज रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी