एशिया के सबसे बड़े चिपियाना आरओबी निर्माण को पहला गार्डर लांच

जागरण संवाददातागाजियाबाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण में बनाए जा रहे एशिया के सबसे बड़े चिपियाना आरओबी का पहला गार्डर बृहस्पतिवार रात को लांच कर दिया गया है। ब्लाक की अवधि से आधे घंटे पहले ही गार्डर सुरक्षित तरीके से लांच कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 09:44 PM (IST)
एशिया के सबसे बड़े चिपियाना आरओबी निर्माण को पहला गार्डर लांच
एशिया के सबसे बड़े चिपियाना आरओबी निर्माण को पहला गार्डर लांच

जागरण संवाददाता,गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण में बनाए जा रहे एशिया के सबसे बड़े चिपियाना आरओबी का पहला गार्डर बृहस्पतिवार रात को लांच कर दिया गया है। ब्लाक की अवधि से आधे घंटे पहले ही गार्डर सुरक्षित तरीके से लांच कर दिया गया। रात के अंधेरे को उजाले में बदलने के लिए साइट पर 66 बड़ी लाइट्स लगाकर काम हुआ। एनएचएआइ के मुताबिक, इससे दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली 155 लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा, तो कुछ को दूसरे रूट से निकाला गया। रेल संचालन 24 अप्रैल तक रहेगा प्रभावित : पहला ब्लाक आठ अप्रैल की रात्रि 12:30 से लेकर सुबह चार बजे तक रहा। पहले दो दिन 9 और 10 अप्रैल को साढ़े तीन घंटे का, 11,13,14,15,19 और 20 अप्रैल को तीन-तीन घंटे का, 21, 22, 23 और 24 अप्रैल को दो-दो घंटे का ब्लाक मिला है। अधिकांश ब्लाक रात के 12 बजे से सुबह चार बजे के बीच के है। बॉक्स..

दूसरे चरण का विवरण

कुल लागत-1989 करोड़

कुल लंबाई- 19.38 किलोमीटर

निर्माण करने वाली कंपनी- मैसर्स एप्को चेतक अल्ट्रावे

सुरक्षा सलाहाकार-एलमोंडज ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर कंसलटेंट

कार्य प्रारंभ की तिथि- 4 नवंबर 2017

कार्य पूर्ण होने की पुरानी तिथि- 31 दिसंबर 2020

कार्य पूर्ण होने की तिथि- 30 मार्च 2021

कार्य पूरा हुआ- 96 फीसद

वर्जन..

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण में चिपियाना रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का कार्य तेज कर दिया गया है। बृहस्पतिवार देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक रेलवे ब्लाक मिलने पर आरओबी का पहला गार्डर सुरक्षित तरीके से लांच कर दिया गया है। रात में 66 बड़ी लाइट्स लगाकर उजाला करना पड़ा। यातायात भी बंद करना पड़ा। कुल 12 गार्डर लांच करने के लिए 24 अप्रैल तक रेलवे ने ब्लाक दिया है।

-मुदित गर्ग, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ

chat bot
आपका साथी