दो सेल्समैन के खिलाफ एफआइआर दर्ज

जासं गाजियाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र में रात नौ बजे के बाद शराब की दुकान खोलने पर दो सेल्समैन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:07 PM (IST)
दो सेल्समैन के खिलाफ एफआइआर दर्ज
दो सेल्समैन के खिलाफ एफआइआर दर्ज

जासं, गाजियाबाद : नगर कोतवाली क्षेत्र में रात नौ बजे के बाद शराब की दुकान खोलने पर दो सेल्समैन के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। दुकान के आगे काफी भीड़ लगी हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस की टीम सोमवार रात को गश्त कर रही थी। स्विस होटल के पास रात नौ बजे के बाद दो शराब की दुकानें खुली हुई थीं। बड़ी संख्या में ग्राहक शराब खरीद रहे थे। पुलिस के पहुंचने पर सेल्समैन ने गेट लगा लिया और ग्राहक भी मौके से भाग गए। उप निरीक्षक पवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने व महामारी अधिनियम के तहत सेल्समैन रजनीश व अरविद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी