फिटजी के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

वि गाजियाबाद फिटजी गाजियाबाद के विद्यार्थी एक बार फिर जिले में अव्वल रहे हैं। संस्थान के केंद्र प्रमुख आशीष गुप्ता ने बताया कि आयुष समेत फिटजी के आठ छात्र-छात्राओं ने अंडर 1000 रैंक हासिल की है। अंडर-2000 रैंक में 15 छात्र-छात्रा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:32 PM (IST)
फिटजी के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन
फिटजी के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

वि, गाजियाबाद : फिटजी गाजियाबाद के विद्यार्थी एक बार फिर जिले में अव्वल रहे हैं। संस्थान के केंद्र प्रमुख आशीष गुप्ता ने बताया कि आयुष समेत फिटजी के आठ छात्र-छात्राओं ने अंडर 1,000 रैंक हासिल की है। अंडर-2,000 रैंक में 15 छात्र-छात्रा रहे हैं। पिछले साल शीर्ष 1000 में केवल पांच छात्र थे। अंडर-5,000 में 31 विद्यार्थी और अंडर-10,000 में 43 छात्र-छात्रा शामिल रहे हैं। पिछले कई सालों से फिटजी के छात्र-छात्रा शीर्ष पर रहते रहे हैं। कोचिग से 71 बच्चों ने जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। संस्थान से आयुष तेवतिया ने अखिल भारतीय 345 रैंक, रोहन कालरा ने 390, आदित्य गुप्ता ने 504, कार्तिक सिघल ने 583, निखिल वर्मा ने 641, अर्चित कुमार ने 805, पल अग्रवाल ने 809, सजल अग्रवाल ने 844, अक्षांश यादव ने 1,173, गार्गी साहू ने 1,322, अंक त्यागी ने 1,424, प्रथम कुमार श्रीवास्तव ने 1,524, दीपक सिंह ने 1,563, रिद्धिमा गुप्ता ने 1,757, आदित्य चौधरी ने 1903, वैभव अग्रवाल ने 2,020, प्रणव अग्रवाल ने 2,057, अक्षत जैन ने 2,311, नवांकुर ने 2,356, वात्सल्य सिन्हा ने 2,471, सिद्धार्थ गौड़ ने 2,504, गर्व गुप्ता ने 2,510 रैंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है। इस साल फिटजी के विद्यार्थियों ने आल इंडिया रैंक प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर भी कब्जा जमाया। संस्थान के 10 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस में आल इंडिया अंडर-20 रैंक पर रहे। जेईई मेंस और जेईई एडवांस के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी फिटजी के विद्यार्थी अव्वल रहे हैं। केंद्र प्रमुख आशीष गुप्ता और शिक्षकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई और आशीर्वाद दिया।

chat bot
आपका साथी