मामूली विवाद में मारपीट
मामूली विवाद में मारपीट
जासं साहिबाबाद इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट ह
Publish Date:Thu, 26 Nov 2020 08:26 PM (IST) Author: Jagran
जासं, साहिबाबाद : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष के दो युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। मामले में एक नामजद सहित दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
कनावनी में रहने वाले चंद्रकांत नागर ने बताया है कि उनका लेंटर पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सोनू व उसके साथी से मामूली विवाद हो गया। इसके बाद सोनू व उसके साथी ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। कार से सवार होकर फरार हो गए। उन्होंने इसकी इंदिरापुरम थाना में शिकायत दी। उनकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।