पांच दिन में डेंगू के 50 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में अब डेंगू का कहर तेज हो गया है। पांच दिन में डेंगू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:35 PM (IST)
पांच दिन में डेंगू के 50 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया
पांच दिन में डेंगू के 50 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले में अब डेंगू का कहर तेज हो गया है। पांच दिन में डेंगू के पचास मरीजों को हालत बिगड़ने पर सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में 72 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जिसमें 26 सरकारी और 46 मरीज निजी अस्पतालों में हैं। इनमें से 20 मरीजों की प्लेटलेट्स 20 हजार से नीचे चली गईं हैं। संयुक्त अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की प्लेटलेट्स तो दस और बारह हजार तक कम हो गईं हैं। डा. आरसी गुप्ता का कहना है कि इलाज ठीक से हो तो प्लेटलेट्स कम होने से मरीज की जान को कोई खतरा नहीं है। अब तक 387 मरीजों का इलाज अस्पतालों में ही हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को डेंगू के 19 नए मरीज मिले हैं। इनमें मुरादनगर के 12 मरीज शामिल हैं। कुल संख्या 690 पर पहुंच गई है। इनमें 26 मरीज बाहरी जिलों के शामिल हैं। मुरादनगर के गांव डिडौली, तिबडा, दुहाई, डबाना, नंगला, बसंतपुर सैथली, अतरौली और मनौली गांव में सबसे अधिक डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। जिला एमएमजी और संयुक्त अस्पताल के डेंगू वार्ड फुल हो गए हैं।

--------

मुरादनगर के इन गांवों में फैला डेंगू

जलालाबाद, ढिढार, सौंदा ,नंगला अक्कू , काकड़ा , डिडौली, मनौली, मनौटा, अबूपुर, डबाना, दुहाई, भिक्कनपुर,अतरौली, मकरैडा,कनौजा, देधा,बसंतपुर सैथली, ----------- अक्टूबर में मिले डेंगू के मरीज तिथि मरीज 1 21 2 14 3 9 4 12 5 21 6 15 7 15 8 19 9 20 10 19 11 22 12 34 13 14 14 14 15 16 16 31

17 16 18 21

19 19 ---------- छह साल का मरीजों का आन रिकार्ड विवरण वर्ष डेंगू मलेरिया 2016 621 128 2017 232 293 2018 68 150 2019 88 142 2020 15 13 2021 690 16

chat bot
आपका साथी