30 दिन में बुखार के 15 हजार मरीज मिले, खतरा बढ़ा

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। अगस्त में ओपीडी में जहां 100 से अधिक बुखार के मरीज पहुंच रहे थे वहीं सितंबर और अक्टूबर में यह संख्या 400 से 500 पर पहुंच गई है। जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी की रिपोर्ट के अनुसार विगत 30 दिन में बुखार के 15417 मरीज पहुंचे हैं। इनमें 4475 बच्चे और 10942 व्यस्क मरीज शामिल हैं। दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:32 PM (IST)
30 दिन में बुखार के 15 हजार मरीज मिले, खतरा बढ़ा
30 दिन में बुखार के 15 हजार मरीज मिले, खतरा बढ़ा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: जिले में बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। अगस्त में ओपीडी में जहां 100 से अधिक बुखार के मरीज पहुंच रहे थे, वहीं सितंबर और अक्टूबर में यह संख्या 400 से 500 पर पहुंच गई है। जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी की रिपोर्ट के अनुसार विगत 30 दिन में बुखार के 15,417 मरीज पहुंचे हैं। इनमें 4,475 बच्चे और 10,942 व्यस्क मरीज शामिल हैं। दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है। गंभीर हालत में 534 बुखार के मरीजों को इस अवधि में भर्ती किया गया है। सभी की ब्लड जांच कराने पर 55 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अधिकांश बुखार के मरीज पांच से 10 दिन की दवा खाने के बाद ठीक हो गए हैं। चिकित्सकों का दावा है कि डेंगू की जगह वायरल अधिक फैल रहा है। चार महीने में 35 हजार लोगों को हुआ बुखार

ओपीडी की रिपोर्ट के अनुसार एक जुलाई से 16 अक्टूबर के बीच ओपीडी में कुल 2,16,968 मरीज पहुंचे। इनमें बुखार के 35,483 मरीज पहुंचे। सितंबर में सबसे अधिक 1,651 मरीजों को भर्ती करते हुए इलाज किया गया है।

---------

जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी का विवरण

माह कुल मरीज बुखार के मरीज

जुलाई 61,234 6,456

अगस्त 63,756 7,213

सितंबर 64,878 12,472

अक्टूबर 27,100 9,342

वर्जन..

बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से ब्लड जांच बढ़ा दी है। डेंगू के 10 वार्ड बढ़ा दिए गए हैं। अब 20 मरीजों को भर्ती किया जा सकता है। इमरजेंसी पड़ने पर 50 बेड और बढ़ाए जा सकते हैं। डेंगू के साथ वायरल भी फैल रहा है। घबराने की जगह तुरंत चिकित्सक को दिखाना ही बचाव है।

-डा.अनुराग भार्गव,सीएमएस,जिला एमएमजी अस्पताल।

chat bot
आपका साथी