आपदा में कमाई का अवसर ढूंढने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त

जासं गाजियाबाद घर-घर जाकर टीका लगाने के मामले में आरोपित महिला स्वास्थ्यकर्मी को नौक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:11 PM (IST)
आपदा में कमाई का अवसर ढूंढने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त
आपदा में कमाई का अवसर ढूंढने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त

जासं, गाजियाबाद : घर-घर जाकर टीका लगाने के मामले में आरोपित महिला स्वास्थ्यकर्मी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्वास्थ्यकर्मी को वैक्सीन कैसे और कहां से मिली थी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस संबंध में जांच कर रहे हैं।

दरअसल, जिस वक्त जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी थी। उस वक्त नौ मई को एक महिला स्वास्थ्यकर्मी अंतरिक्ष कुमारी को उसके सहयोगी अजय के साथ शिप्रा सनसिटी में लोगों के घर जाकर टीका लगाने के आरोप में पकड़ा गया था। इसके एवज में रुपये भी लिए जा रहे थे। इन दोनों को स्थानीय निवासियों ने पकड़कर पुलिस और प्रशासन को सूचना दी थी। अपर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। अंतरिक्ष कुमारी और अजय को इंदिरापुरम पुलिस के सुपुर्द किया गया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिपेार्ट दर्ज न कराए जाने के कारण दोनों आरोपितों को थाने से छोड़ दिया गया था। इस मामले की विस्तृत जांच कर एसीएम तृतीय ने कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा था। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि प्रशासन की रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच डॉ. नीरज अग्रवाल को सौंपी गई थी। जांच में पता चला कि महिला स्वास्थ्यकर्मी अंतरिक्ष कुमारी को राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत नौकरी पर रखा गया था। अंतरिक्ष कुमारी लोगों से रुपये लेकर उनके घर जाकर टीका लगा रही थी। इस संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। महिला स्वास्थ्यकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है। अजय की तैनाती नोएडा में है, उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए नोएडा के सीएमओ को पत्र लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी