फर्जी चेक देकर व्यापारी को लगाया हजारों का चूना

संवाद सहयोगी मुरादनगर नगर की कुम्हारान कालोनी में एक व्यापारी को फर्जी चेक देकर कुछ लोगों ने 52 हजार रूपये की ठगी की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:35 PM (IST)
फर्जी चेक देकर व्यापारी को लगाया हजारों का चूना
फर्जी चेक देकर व्यापारी को लगाया हजारों का चूना

संवाद सहयोगी, मुरादनगर : नगर की कुम्हारान कालोनी में एक व्यापारी को फर्जी चेक देकर कुछ लोगों ने 52 हजार रूपये की ठगी की है। कुम्हारान कालोनी में वैभव कुमार की इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। वैभव ने बताया कि बीते शुक्रवार को उनके पास एक कंपनी के प्रतिनिधि का फोन आया। उसने वैभव को 52 हजार के इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद का आर्डर दिया। सामान की आपूर्ति के वक्त कंपनी की ओर से वैभव ने भुगतान के तौर पर 52 हजार रुपये का चेक दिया। इस चेक को जब व्यापारी ने बैंक में लगाया, तो पता चला कि चेक फर्जी है। इसके बाद से व्यापारी कंपनी के लोगों से बात करने का प्रयास कर रहा था। बुधवार को इसी कंपनी की ओर एक युवती वैभव की दुकान पर पहुंची और चेक से 34 हजार रुपये का सामान खरीदने का प्रयास किया। इस संबंध में व्यापारी ने पुलिस को जानकारी दी। व्यापारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया। पुलिस उक्त युवती से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी