कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था में फेल महापौर मांग रहीं सहयोग

जासं गाजियाबाद पिछले 28 दिन से शहर में कूड़ा निस्तारण में आ रही समस्या के कारण शह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:11 PM (IST)
कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था में फेल महापौर मांग रहीं सहयोग
कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था में फेल महापौर मांग रहीं सहयोग

जासं, गाजियाबाद: पिछले 28 दिन से शहर में कूड़ा निस्तारण में आ रही समस्या के कारण शहरियों को परेशानी हो रही है। ऐसे में मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान महापौर से जब सवाल किया गया तो उन्होंने यह कहकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की कि उनको सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए लोगों से सहयोग मांगा है।

गालंद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का विरोध कर रहे धौलाना विधायक असलम चौधरी का नगर निगम के कर्मचारियों, नगर आयुक्त और यूपी सरकार को धमकी देने का वीडियो वायरल होने पर महापौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक असलम चौधरी द्वारा विरोध किए जाने के कारण शहर में कूड़ा निस्तारण में परेशानी हो रही है। पत्र भेजे हुए दस दिन से अधिक समय हो गया है। लेकिन अब तक शासन स्तर से भी इस मामले में जवाब नहीं दिया गया है। जिस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी