एक नवंबर से नजदीकी मतदान केंद्र पर मिलेगी मतदाता पहचान पत्र बनवाने की सुविधा

जासं गाजियाबाद मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक नवंबर से 31 नवंबर 2021 तक च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:08 PM (IST)
एक नवंबर से नजदीकी मतदान केंद्र पर मिलेगी मतदाता पहचान पत्र बनवाने की सुविधा
एक नवंबर से नजदीकी मतदान केंद्र पर मिलेगी मतदाता पहचान पत्र बनवाने की सुविधा

जासं, गाजियाबाद: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक नवंबर से 31 नवंबर 2021 तक चलाया जाएगा। इस दौरान अब तक जिन लोगों के मतदान पहचान पत्र नहीं बने हैं, वो नजदीकी मतदान केंद्र जाकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। इस संबंध में सोमवार को कलक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने कहा कि एक जनवरी 2021 तक जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में सुधार करने, जिनका निधन हो गया है, उनका नाम हटाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए मतदान केंद्र के बीएलओ, मतदान क्षेत्र के एईआरओ, एआरओ की मदद से और पोर्टल पर आनलाइन आवेदन दिया जा सकता है। जो व्यक्ति मतदाता सूची में निबंधित नहीं है, वो प्रपत्र छह में निबंधन के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए एक रंगीन फोटो, आयु प्रमाण पत्र एवं पता का प्रमाण से संबंधित कागजात संलग्न करना होगा। मृत अथवा स्थानांतरित प्रविष्टि के विलोपन के लिए प्रपत्र सात में आवेदन दिया जा सकता है। मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि की शुद्धि के लिए प्रपत्र आठ में आवेदन दिया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह अपने कार्यालय के सभी कार्मिकों को कोविड संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए दोनों डोज दिलाना सुनिश्चित करें। सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि एक साथ कई लोगों के फार्म जमा न करें। लोगों की मदद के लिए आनलाइन आवेदन करें।

chat bot
आपका साथी