कोर्ट के फैसले पर जताएं खुशी, ताकि देश में भाईचारा बना रहे : शहर काजी

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर शहर काजी बोले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:05 AM (IST)
कोर्ट के फैसले पर जताएं खुशी, ताकि देश में भाईचारा बना रहे : शहर काजी
कोर्ट के फैसले पर जताएं खुशी, ताकि देश में भाईचारा बना रहे : शहर काजी

फोटो 5जीपीजी-19

जासं, गाजियाबाद : अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर शहर काजी हकीम मसरूर अब्बासी ने सभी लोगों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि आज कुछ नया नहीं हुआ है यह कोर्ट का फैसला था, जिसके बाद मंदिर भूमि पूजन किया गया है। हमने कोर्ट के फैसले का उस समय भी सम्मान किया था। आज उस फैसले के बाद राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया, जिस पर ¨हदू भाइयों को मुबारकबाद दी जाए। ¨हदू-मुसलमान सभी कोर्ट के फैसले का मिलकर सम्मान करें। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान मोहब्बत और भाईचारे का देश है। सभी का फर्ज बनता है कि आपस में मिल-जुलकर इस मोहब्बत और भाईचारे को आगे बढ़ाएं। यह गंगा-जमुनी तहजीब वाला मुल्क है। सभी धर्म के लोग पहले की तरह ही इस गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने की मिसाल को कायम रखें।

chat bot
आपका साथी